जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम में 5 करोड़ 25 लाख के कार्यों का हुआ शिलान्यास

केकडी 19 अप्रैल(पवन राठी)
बुधवार को सरवाड़ में जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम तहसील कार्यालय के सामने आयोजित किया गया जिसमें जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा राष्ट्रीय खो-खो संघ के उपाध्यक्ष भंवर सिंह पलाड़ा जिला परिषद शिविर में पहुंचने से पहले दंपति पलाड़ा का जगह-जगह सरपंच व प्रतिनिधियों द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया वही हजारों कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे जिसमें 26 ग्राम पंचायतों के सरपंच व महिलाएं पहुंची इसी दौरान शिविर में जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा का 51 किलो की माला से प्रधान घिसी देवी गुर्जर ने स्वागत किया इसी दौरान मंच पर मौजूद सरपंचों व प्रतिनिधियों ने समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा का माला व साफा पहनाकर स्वागत कर अभिनंदन किया वहीं मंच पर मौजूद उप जिला प्रमुख हगामी लाल चौधरी , डीआर प्रतिनिधि शंकर सिंह राठौड़ , विजेंद्र सिंह राठौड़ , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शंकर सिंह राठौड़ , उपखंड अधिकारी सुभाषचंद्र हेमानी, वरिष्ठ पत्रकार sp मित्तल वीडियो सुधीर पाठक सहित नेतागण व अधिकारी मौजूद रहे , शिविर में मौजूद हजारों की तादाद में महिलो लोगों को पलाड़ा ने संबोधित करते हुए बताया कि जिला परिषद में आपके लिए सदा ही द्वार खुले हुए हैं आप किसी भी प्रकार की शिकायत लेकर हर मंगलवार को जिला परिषद में जनसुनवाई होती है जिसमें आपकी शिकायत का समाधान सभी अधिकारी के बीच में होगा वही पलाड़ा ने बताया कि आज इस शिविर में हमने कई गरीब लोगों के लिए योजनाओं से लाभान्वित किया है जिसमें तारबंदी योजना में से 25 लोगों को लाभान्वित किया है ,विकलांग लोगों को 15 साइकिल वितरण की गई ,समाज कल्याण द्वारा 278 लोगों को जो पेंशन नहीं मिल रही है उनके लिए पेंशन स्वीकृत की गई ,पालनहार योजना में 28 लोगों का महिलाओं को पेंशन में जोड़कर लाभान्वित किया गया ,वही 5 करोड़ 25 लाख के क्षेत्र कार्यों का शिलान्यास किया गया ,वही नरेगा में आज से ₹200 मजदूरी मिलेगी ,28 गांवो को पट्टे से मुक्त किया गया ,30 शौचालय स्वीकृत किए गए ,260 चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना से लोगों को चयनित किया गया जिला परिषद से मिलने वाले निजी 330 कार्य स्वीकृत किए गए जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 50 लोगों को दिए गए वही शिविर में 2करोड़ 50 लाख रुपए के कार्य स्वीकृत किए गए वहीं अंत में शिविर में आयोजित विभागों की मॉनिटरिंग की व जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा ने 5 महिलाओं की गोद भराई की व गरीब परिवार के लोगों को 100 आटे के कट्टे वितरित किए गए वहीं मंच पर मौजूद प्रधान प्रतिनिधि रामदेव गुर्जर , डीआर प्रतिनिधि महावीर धाकड़, ताजपुरा सरपंच प्रतिनिधि रामकरण गुर्जर, गोयला सरपंच रामदेव गुर्जर , हिंगोनिया सरपंच घिसालाल कीर, युवा नेता रामअवतार सिखवाल, सराणा सरपंच नीलू दूनी वाल , भाटोलाव सरपंच प्रतिनिधि प्रधान धाकड़, सातोंलाव सरपंच छोटू गुर्जर, सहित कई नेता गण अधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!