अजमेर, 19 अप्रेल। मंहगाई राहत कैम्पों में विभिन्न विभागों के द्वारा आमजन को राहत प्रदान करने का कार्य किया जाएगा। इसमें राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के साथ 30 विभागों की सेवाएं मिलेंगी।
जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन-कल्याण की विभिन्न योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं तथा राज्य के बजट 2023-24 के प्रावधानों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 24 अप्रेल से 30 जून 2023 तक महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान का आयोजन किया जाएगा। इन कैम्पों में लगभग 30 विभागों द्वारा अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि गैस सिलेण्डर योजना के अन्तर्गत रजिस्टे्रशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना से सभी आमजन को जोडा जाएगा। घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली तथा कृषि उपभोक्ताओं को 200 यूनिट प्रति माह निःशुल्क बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन एवं मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण होगा मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए भी रजिस्ट्रेशन कर फूड पैकेट कार्ड वितरण किया जाएगा। महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योनजा (25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौडी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 अतिरिक्त दिवस) से सम्बन्धित लाभार्थियों को रजिस्टे्रशन कर जॉब कार्ड वितरण करने की कार्यवाही की जाएगी। इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से रोजगार देने की प्रक्रिया मौके पर सम्पादित होगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन पेंशन योजना में न्यूनतम 1000 रूपए पेंशन प्रतिमाह देय होती है। इसके लिए रजिस्टे्रशन रिवाईज्ड पीपीओ जारी किए जाएंगे। पालनहार योजना की बढी हुई प्रतिमाह राशि 750 रूपए एवं 1500 रूपए प्रतिमाह होगी इसका भी रजिस्ट्रेशन का संशोधित भुगतान आदेश वितरित होगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढी हुई बीमा राशि 25 लाख रूपए हैं इसका रजिस्ट्रेशन नवीन पॉलीसी किट वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की बढी हुई बीमा राशि 10 लाख रूपए की गई है। इसका भी नवीन पॉलीसी किट वितरित होंगी।