युवाओं को राजनैतिक नियुक्तियों में भागीदारी की मांग
राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल और अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन के अवसर पर बधाई पत्र भेजकर जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए परमपिता परमेश्वर से उनकी दीर्घायु की कामना की।
गंगवाल व अग्रवाल ने जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि अशोक गहलोत राज्य के गांधीवादी नेता हैं जिनके नेतृत्व में पार्टी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और आने वाले समय में पार्टी नए आयाम स्थापित करेगी। पत्र में खाली पड़ी राजनैतिक नियुक्तियों पर युवाओं को भागीदारी देने की मांग की ताकि युवाओं में नया संचार उत्पन्न हो सके।
कमल गंगवाल
प्रदेश संयोजक, प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन
मो. 9829007484