2000 रुपये की रिश्वत के साथ पटवारी ACB के जाल में फंसा

केकड़ी 3 मई (पवन राठी)भिनाय तहसील के लीव रिज़र्व पटवारी रामस्वरूप को दो हजार की रिश्वत लेते ए सी बी ने किया ट्रेप।
ए सी बी डी आई जी समीर सिंह ने बताया कि जमाबंदी की नकल देने के लिए मांगी थी 3000 कि रिश्वत।
ट्रेप से पूर्व सत्यापन के दौरान लिए थे 1000 रुपये।
पटवारी के आवास सहित अन्य ठिकानों पर तलाशी समाचार लिखे जाने तक जारी है।

error: Content is protected !!