केकड़ी 4 मई (पवन राठी)बघेरा के निकट नया गांव कुमावतों का में स्थित राणा ग्रेनाइट में बुधवार शाम डंपर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से परिचालक की मौत हो गई जबकि चालक कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।
घटंनुसार अपशिष्ट खाली करने के दौरान घटित हादसे में परिचालक 40 वर्षीय किशना राम जाट पुत्र रामूराम निवासी बाजियो की ढाणी कालवा थाना मकराना जिला नागौर डंपर के नीचे दब गया।जिसे गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल केकडी लाया गया।चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिटी पुलिस थाना केकड़ी को घटना की सूचना मिलने पर मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया।
गुरुवार को सुबह मृतक का पंचनामा सहित अन्य कार्यवाही कर शव का पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
केकड़ी सिटी पुलिस थाना ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।