राठौड ने महंगाई राहत कैंप में लाभान्वितों को बांटे पट्टे एवं गारंटी कार्ड

अजमेर ! राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए लोहाखान में आयोजित महंगाई राहत कैंप में आज राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने अवलोकन किया एवं लाभान्वितों को पट्टे एवं गारंटी कार्ड वितरित किए !
निगम अध्यक्ष राठौड ने महंगाई राहत केम्प का अवलोकन किया एवं लाभान्वितों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी!
उन्होंने कहा कि महंगाई राहत केम्प में जनसैलाब उमड़ रहा है एवं आमजन को राहत मिल रही है!
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने केंद्र सरकार से भाजपा शासित प्रदेशों में राजस्थान की तरह जनकल्याणकारी योजनाएं लागू करने का आग्रह किया है!
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल नोरत गुर्जर अजय कृष्ण तैनगौर विजेंद्र सिंह राठौड़ भंवर सिंह राठौड़ विश्राम चौधरी सम्राट सरवर खान हमीद चीता पंकज छोटवानी अशोक दौराया कुशाल कोमल वसीम खान हितेश्वरी देवी नकुल खंडेलवाल सेम डेविसन घनश्याम सिंह राठौड़ सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने शिविर में आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया और सहयोग किया!

error: Content is protected !!