गुरू गोरक्षनाथ प्राकटय उत्सव धूमधाम से मनाया

गाजे बाजे के साथ निकली शोभा यात्रा,
ग्यारह सौ दीपकों को किया प्रज्जवलित व निकाली वाहन रैली

अजमेर 05 मई। शिव अवतारी महायोगी गुरू गोरक्षनाथ प्राकटय उत्सव आयोजन समिति एवं नाथ योगी विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में गुरू गोरक्षनाथ प्राकटय महाउत्सव मनाया गया जिसमें नाथ समाज ने सेटेलाईट गार्डन से बग्गी, झांकिया अखाडे़, भजन-कीर्तन, स्वागं धारी नृत्य कलाकारों, गाजे बाजे व मंदसौरी ढोलो के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए गोरक्षनाथ मंदिर पर्वतपुरा औद्योगिक क्षेत्र पहुंची।
उत्सव में मठाधीश मंहत योगी गोरधन नाथ के मुख्य अतिथिय में गुरू गोरक्षनाथ प्राकटय उत्सव मनाया गया। इस शोभा यात्रा में सभी समाज बंधु भगवा वस्त्र धारण किये एवं समाज द्वारा वाहन रैली भी निकालने के साथ ही आतिशबाजी व ग्यारह सौ दीपकों को प्रज्जवलित किया गया।
नाथ सम्प्रदाय के संत, महंत, मठाधीश व गणमान्य समाजबंधुओं के साथ गोरक्षनाथ का विशेष श्रृंगार कर प्रसादी व भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्धगण उपस्थित थे।
संपर्क सूत्र
8560088444

error: Content is protected !!