कॉनिस्टेबल भर्ती-2021 : रिव्यू से हुआ 19 अभ्यर्थियों का चयन

अजमेर, 7 मई। कॉनिस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 आरएएसी आईआर दिल्ली 11 वीं बटालियन में सामान्य ड्यूटी के लिए की गई भर्ती प्रक्रिया के उपरांत रिक्त 19 पदों के लिए रिव्यू बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बोर्ड द्वारा 13 कॉििनस्टेबल सामान्य तथा 6 कॉनिस्टेबल चालक के लिए अभ्यर्थियों का अस्थाई चयन किया गया है। बटालियन के कमान्डेंट श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि इन अभ्यर्थियों की जानकारी वेबसाइट पुलिस राजस्थान अथवा बटालियन के वजीराबाद एवं नारेली कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। इन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्वास्थ्य परीक्षण एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए पृथक से सूचित किया जाएगा।

error: Content is protected !!