आज दिनांक 09 मई 2023 – भारतीय जैन मिलन के 58 वा स्थापना दिवस के अवसर पर क्रिस्चियन थाना अजमेर मे पक्षीयो के लिए पीने का पानी सुगमता से उपलब्ध कराने के लिए थाना प्रभारी श्री करण सिंह एवं जैन मिलन के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन पाटनी द्वारा पक्षियों के हेतु परिंदों का वितरण किया गया।
यह जानकारी देते हुए विजय पोखरना ने बताया कि इस परिंदा वितरण के लाभार्थी श्रीमती कुसुम जी जैन पंचशील वाले रहे। इस अवसर पर तुलसी के पौधों का वितरण किया गया। अध्यक्ष संपत राज जैन ने बताया कि भारतीय जैन मिलन अजमेर इकाई स्थापना दिवस पर विभिन्न धर्मार्थ कार्य कर रही है। इसी श्रंखृला में थाने के सी.आई खंगारोत साहब ने पशु पक्षी के संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर प्रेमचंद जैन, मुकेश पांडे, वीरेंद्र काला, राजेंद्र पाटनी, पारसमल जैन, सज्जन राज जैन, विनय जैन पाटनी, नीरज कांकरिया, मदनलाल गदिया तथा महिला इकाई से शांता काला सेल जैन, सरोज पांडेय, मंजु जैन, संतोष शर्मा, नीलू कांकरिया, कविता जैन, मंजुला जैन आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
(विजय पोखरणा)
प्रवक्ता जैन मिलन अजमेर
9530399703