अजमेर जिले म­ें महंगार्ई राहत कैम्प मंगलवार को 21036 परिवारों को मिला लाभ

अजमेर, 09 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन म­ें भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्र्तगत मंगलवार को जिले म­ 21036 लार्भाथियों के परिवारों को लाभ दिया गया। जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि अजमेर जिले मे­ं महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया।

इन योजनाओं म­ लार्भाथियों ने प्राप्त किया लाभ
जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 12510 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 15591 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 15591 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 1073 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के लिए 14995 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इन्द्रा गांधी गैस सिल­डर योजना के लिए 5442 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 11459 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पें­शन योजना के लिए 6155 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 10144 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 469 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया।

आज यहां आयोजित किए गए शिविर
उन्होंने बताया कि मंगलवार 9 मई को अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम द्वारा वार्ड संख्या 4 संत कंवरराम कॉलोनी, वार्ड संख्या 24 रेल्वे हॉस्पीटल के पीछे रेल्वे कॉलोनी, वार्ड संख्या 64 सामुदायिक भवन पुलिस लाईन, वार्ड संख्या 44 सोफिया हिन्दी मिडियम स्कूल भट्टा, नगर परिषद किशनगढ मेें वार्ड संख्या 17, 18, 19 हाउसिंग बोर्ड सिंधी स्कूल, नगर परिषद ब्यावर मेें वार्ड संख्या 13 से 15 सुभाष उद्यान, नगरपालिका केकड़ी में वार्ड नम्बर 10 नेहरू धर्मशाला, नगरपालिका पुष्कर में वार्ड नम्बर 6 पानी की टंकी के पास सन्तोषी माता ढाणी, नगर पालिका बिजयनगर द्वारा वार्ड संख्या 31 नगरपालिका सामुदायिक भवन वाल्मिकी तारों का खेडा, नगरपालिका सरवाड़ के द्वारा वार्ड संख्या 6 से 8 यदुवंशी मालियान समाज भवन तथा नगरपालिका नसीराबाद में वार्ड नम्बर 6 से 8 नगर पालिका भवन में शिविर लगे।
उन्होंने बताया कि मंगलवार 9 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगार्ई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा कायड़, ब्यावर द्वारा ठीकराना महेन्द्रातान, केकडी द्वारा नायकी, किशनगढ़ द्वारा सरगांव, नसीराबाद द्वारा न्यारा, सरवाड़ द्वारा टांटोटी, पीसांगन द्वारा केसरपुरा मेवाड़िया, भिनाय द्वारा करांटी, मसूदा द्वारा जामोला, पुष्कर द्वारा कानस, रूपनगढ द्वारा मोतीपुरा, टॉडगढ़ द्वारा बराखन, अंराई द्वारा भोगादीत तथा सावर द्वारा बाजटा ग्राम पंचायत में शिविर लगाए गए।

इन स्थानों पर आगामी दिवस में­ लगेंगे शिविर
उन्होंने बताया कि बुधवार 10 मई को नगर परिषद ब्यावर मेें वार्ड संख्या 16 से 18 सुभाष उद्यान, नगरपालिका पुष्कर में वार्ड नम्बर 7 नगर पालिका कार्यालय, नगर पालिका बिजयनगर द्वारा वार्ड संख्या 31 नगरपालिका सामुदायिक भवन वाल्मिकी तारों का खेडा, नगरपालिका सरवाड़ के द्वारा वार्ड संख्या 6 से 8 यदुवंशी मालियान समाज भवन तथा नगरपालिका नसीराबाद में वार्ड नम्बर 6 से 8 नगर पालिका भवन में शिविर लगेंगे।

इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को शिविर
उन्होंने बताया कि बुधवार 10 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगार्ई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा गोड़ियावास़, ब्यावर द्वारा अतीतमण्ड, केकडी द्वारा जूनिया, किशनगढ़ द्वारा सरगांव, नसीराबाद द्वारा लोहरवाड़ा, सरवाड़ द्वारा सुनारिया, पीसांगन द्वारा करनोस, मसूदा द्वारा मोयणा, पुष्कर द्वारा नान्द, रूपनगढ द्वारा पनेर, टॉडगढ़ द्वारा आसन, अंराई द्वारा झिरोता तथा सावर द्वारा बाढ़ का झाेंपड़ा ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे।

error: Content is protected !!