आप युवाओं ने कैंडल जलाकर आक्रोश मार्च निकाला

*देश की पहलवान बेटियों ने भारत का नाम रोशन किया आज को इंसाफ के लिए जंतर मंतर पर बैठी है* – आप

*बुधवार*। आज आम आदमी पार्टी अजमेर आप यूथ विंग शहर जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह के नेतृत्व में आप अजमेर युवा साथी कार्यकर्ताओं ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में युवाओं ने कैंडल जलाकर आक्रोश मार्च निकाला और पहलवानों के लिए न्याय की मांग की गई।

यूथ विंग शहर जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह ने पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करते हुए बताया कि कभी प्रधानमंत्री देश का नाम रौशन करने वाली इन बेटियों पर गर्व करते थे, लेकिन आज वो इनकी आवाज नहीं सुन रहे हैं। लगता है कि केंद्र सरकार गलतफहमी है कि खिलाड़ियों की आवाज को दबा देगी, लेकिन ऐसा नहीं होगा।

राजवीर सिंह ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली में जंतर-मंतर पर पिछले 17 दिन से देश की बेटियां धरना दे रही हैं इन बेटियों ने पूरे विश्व में देश का नाम रौशन किया है और इन पर पूरा देश गर्व करता है पिछले 17 दिनों से ये बेटियों मच्छरों की मार झेल रही है सोमवार को बारिश में भी ये बेटियों वहीं डटी रहीं कभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इन खिलाड़ियों पर गर्व हुआ करता था, लेकिन आज जंतर-मंतर पर बैठी बेटियों की आवाज़ उन्हें सुनाई नहीं दे रही है प्रधानमंत्री के पास उनका पक्ष सुनने या उनकी मांगों पर विचार करने के लिए समय नहीं है इसके उलट महिला खिलाड़ियों की एक एफआईआर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट को आदेश देना पड़ा लेकिन आदमी पार्टी पीड़ितों के लिए न्याय की मांग करती है और जब तक दोषियों को जवाबदेह नहीं ठहराया जाता है, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी हम पहलवानों और उन सभी के साथ खड़े हैं जो हमारे देश में महिलाओं के लिए न्याय और समानता की मांग करते हैं।

प्रदेश उपाध्यक्ष केसर काठात, एससी विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज जटिया, अजमेर शहर सचिव बी.के ज्योतिष, नवरत्न सोनी व्यापार विंग शहर जिला उपाध्यक्ष, विनय चेनानी यूथ विंग शहर जिला सचिव, कल्पित हरित, गुरजीत छाबड़ा, सुनील, शक्ति सिंह, विजय राठौड़ अन्य युवा साथी मौजूद रहे

पृथ्वी सिंह नरूका
मीडिया प्रभारी
आम आदमी पार्टी, अजमेर
Email – prithvisinghnarukav@gmail.com
No – 8875822922

error: Content is protected !!