श्री अमरापुर सेवा घर युवाओं, महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
अजमेर 10 मई। श्री ताराचन्द हुन्दलदास खानचन्दानी सेवा संस्था अजमेर द्वारा संचालित श्री अमरापुरा सेवा घर में 15 मई से निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण का तृतीय बैंच प्रारम्भ किया जाएगा व पूर्व में कम्प्यूटर प्रशिक्षण व सिलाई सिखने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा।
संस्था अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि प्रगति नगर स्थिति अमरापुर सेवा घर में द्वितीय तल पर बैसिक कम्प्यूटर की जानकारी के लिए कम्प्यूटर ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रारम्भ किया जा रहा है कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थी व कम्प्यूटर सीखने वाले व्यक्ति के लिए रजिस्ट्रन प्रारंभ किये जा रहे है, इच्छुक प्रशिक्षार्थी अपना नाम, मोबाईल नं., आधार कार्ड व पूर्व मार्कशीट लेकर आश्रम के कार्यालय में आकर सम्पर्क कर सकते है व आश्रम के दूरभाष 0145-3558698 मो. 8824913577 पर सम्पर्क किया जा सकता है। यहां आवेदन पत्र उपलब्ध रहेंगे।
संस्था सचिव शंकर बदलानी ने बताया कि इस निःशुल्क प्रशिक्षण सेवा में अपनी सेवाऐं देने वाले भामाशाह व समाजसेवी आमंत्रित है।
शंकर बदलानी
सचिव
मो. 9251003143