राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल व अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने जिला कलेक्टर अंशदीप को ईमेल द्वारा ज्ञापन प्रेषित कर जिले में पेयजल आपूर्ति की भारी किल्लत से परेशान हो रहे जिलावासियों को राहत देने की मांग की है। अग्रवाल व गंगवाल ने बताया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर शहर की प्रमुख आवासीय कालोनियों, गावों व कस्बों में पेयजल आपूर्ति 72 घंटे के अंतराल में भी नहीं की जा रही है जिससे आमजन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि बीसलपुर बांध परियोजना जो कि अजमेर जिले की लाइफ लाइन मानी जाती है उसमे पर्याप्त मात्रा में जल की उपलब्धता है ऐसे में शहरी क्षेत्रों में, ऊंचाई वाले इलाकों में जल आपूर्ति की मात्रा बढ़ाए जाने, तीव्र प्रेशर के साथ पानी की आपूर्ति को सुनिश्चित करने की मांग की है। भीषण गर्मी के चलते पानी की खपत में भी भारी इजाफा हुआ है जिससे भी पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना नितांत आवश्यक है। दोनों नेताओं ने जिला कलेक्टर से 24 घंटे में जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। मांग करने वालों में सीए विकास अग्रवाल, कमल गंगवाल, राजकुमार गर्ग, प्रहलाद माथुर, शरद कपूर, मो. हनीफ अंसारी, विजय पांड्या, मनीष सेन, शैलेश गर्ग आदि शामिल हैं।
सीए विकास अग्रवाल
जिलाध्यक्ष, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ
मो. 9829535678