संकल्प सागर एवं सद्भाव सागर महाराज करेंगे अजमेर में चातुर्मास

भीषण गर्मी में 600 किलोमीटर का पैदल विहार कर महाराज आएंगे अजमेर

आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री संकल्प सागर जी महाराज एवं मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज का 2023 पावन चतुर्मास अजमेर नगर में होने जा रहा है आज यह घोषणा आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज ने भोपाल में की अजमेर से श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के महावीर अजमेरा सुनील पालीवाल विपिन चांदीवाल अशोक अजमेरा अनुराग बोहरा एवं सुबोध बड़जात्या ने श्रीफल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया जागृति मंच के अध्यक्ष सुनील जैन होकरा ने बताया कि आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज वर्तमान में भोपाल में विराजमान है वहां अजमेर समाज के द्वारा श्रीफल अर्पित करने के पश्चात अजमेर चतुर्मास की घोषणा हुई

तपती भीषण गर्मी में 600 किलोमीटर पैदल विहार फिर होगा अजमेर चातुर्मास
मुनि श्री संकल्प सागर एवं मुनि श्री सद्भाव सागर जी महाराज 600 किलोमीटर का सफर पैदल विहार कर के अजमेर की पावन धरा पर चतुर्मास करेंगे

भोपाल में हुई अजमेर चतुर्मास की घोषणा
भोपाल में विराजमान आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज ने चातुर्मास घोषणा के पूर्व कहां की अजमेर वासियों की मुनि भक्ति गजब उत्साह पूर्ण है मुनि संकल्प सागर एवं मुनि सद्भाव सागर अद्भुत धर्म प्रभावना करने में सक्षम है दोनों मुनिराज के चातुर्मास से अजमेर में धर्म की अभिवृद्धि होगी

अजमेर जैन समाज में हर्ष का माहौल
चतुर्मास की घोषणा से अजमेर दिगंबर जैन समाज के सभी घटकों में काफी उत्साह नजर आया है सभी संस्था समिति आदि के
पदाधिकारियों ने चतुर्मास अजमेर को प्राप्त होने पर हर्ष व्यक्त किया है

error: Content is protected !!