कॉनिस्टेबल भर्ती-2021 दस्तावेज सत्यापन 17 मई को

अजमेर, 12 मई। कॉनिस्टेबल भर्ती परीक्षा 2021 आरएसी आईआर दिल्ली 11 वीं बटालियन में सामान्य ड्यूटी के लिए की गई भर्ती प्रक्रिया के उपरांत रिक्त 19 पदों के लिए रिव्यू बोर्ड की बैठक में बोर्ड द्वारा अस्थाई रूप से चयनित 13 कॉनिस्टेबल सामान्य तथा 6 कॉनिस्टेबल चालक के लिए दस्तावेज सत्यापन 17 मई एवं स्वास्थ्य परीक्षण 18 मई को किया जाएगा। बटालियन के कमान्डेंट श्री सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि इन अभ्यर्थियों को 17 मई को प्रातः 10 बजे बटालियन रियर मुख्यालय नारेली में उपस्थित होना होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ भर्ती परीक्षा के लिए जारी प्रवेश पत्र, 2 मूल पहचान पत्र सहित समस्त आवश्यक दस्तावेज लाने होेंगे।

error: Content is protected !!