अजमेर 13 मई 2023, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था के संस्थापक स्व. श्री सागरमल जी कौशिक (बाबूजी) की चौथी पुण्यतिथि चाचियावास में मनाई गयी। श्री कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि सागर स्नेह वाटिका में स्व. श्री कौशिक जी कि प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि व श्रद्धांजली दी गई जिसमें संस्था कार्यकर्ता की ओर से सागर कॉलेज व मीनू स्कूल के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
सायं काल संस्था कार्यकर्ताओ द्वारा संस्था संस्थापक बाबूजी का चरित्र स्मरण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि देवदत्त मिश्रा आदर्श संर्कीतन मण्डल अजमेर, सुषमा बर्गगोत्रा समाज सेविका, सीमा मिश्रा समाज सेविका, क्षमा आर. कौशिक, राकेश कुमार कौशिक, अनुराग सक्सेना, नेमीचन्द वैष्णव आदि द्वारा माल्यार्पण किया गया। कौशिक दम्पति द्वारा अतिथियो का स्वागत माला पहनाकर किया गया । सेवाव्रति बाबूजी पुस्तक के प्रमुख अंश संस्था कार्यकर्ता मंजू शर्मा, राजेश खींची, ज्योति कुमारी, सरोज शर्मा आदि द्वारा प्रस्तुत किये गये जिससे बाबूजी के जीवन चरित्र की जानकारी मिली ।
मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने उदबोदन के दौरान बताया कि संस्था का इतिहास काफी पुराना है लेकिन बाबूजी का योगदान व मानव सेवा कार्य उससे भी कहीं अधिक प्रेरणादायी है हम सभी को इनके जीवन चरित्र से सीखते रहना चाहिए हमे खुशी कि बाबूजी के जीवन मुल्यों को अपनाकर संस्था आगे बढ़ रही हैं हम सभी को जरूरतमंद की मदद करना सीखाया बाबूजी ने कि हम सेवा का संकल्प लेकर समुदाय में सेवा कार्य करे। श्री कौशिक ने उदबोद्न के दौरान बाबूजी के साथ बिताये लम्हों को साझा कर बताया कि बाबूजी ने कभी हार नहीं मानी और सामाजिक बदलाव की बात कर समुदाय के सभी वर्गों को आगे लाने का प्रयास किया। सीमित संसाधन के बावजूद अच्छा कार्य करते रहे तथा संस्था कार्यकताओं को हमेशा सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित करते थे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती बर्गोत्रा द्वारा दिव्यांग बच्चों कि सुविधार्थ साउंण्ड सिस्टम भेंट किया। श्रीमती कौशिक द्वारा संस्था कार्यकर्ताओं को बाबूजी के जीवन मुल्यों को अपनाकर कार्य करने के लिए प्रेरित कर अतिथियों को सेवाव्रति बाबूजी स्मृति चरित्र बुक भेंट की ओर आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया।
राकेश कुमार कौशिक
निदेशक