अजमेर, 16 मई। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की इन्दिरा महिला शक्ति कौशल साम्थ्र्य योजना के अंतर्गत संचालित एस्पिरैंट एजुकेशन संस्थान में प्रशिक्षण किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया।
महिला प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर श्रीमती देविका तोमर ने कहा कि महिलाओं को राज्य सरकार की कौशल विकास योजनाओं से जोड़कर रोजगार प्राप्त करने के साथ ही स्वरोजगार के लिए भी अपने व्यक्तित्व का सर्वागीण विकास करना चाहिए। एक महिला आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनती है तो परिवार के निर्णयों में उसकी सहभागिता बढ़ती है। इससे समाज व राज्य के विकास में योगदान मिलता है।
आरएसएलडीसी से जिला कौशल सलाहकार श्री निखिल बन्ना ने संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में 90 महिला प्रशिक्षणार्थियों को हेल्थ केयर के क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के पश्चात सभी को निजी क्षेत्र में कार्यरत मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल्स में रोजगार से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में 90 महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण किट का वितरण किया गया। प्रशिक्षण किट में बैग, एप्रिन, आईडी कार्ड, नोटबुक तथा पेन-पेंसिल प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। उन्होंने योजना से जुड़ने का अनुभव साझा किया गया। कार्यक्रम में एस्पिरैंट एजुकेशन संस्थान से निदेशक क्षितिज कुमार श्रीवास्तव एवं प्रोजेक्ट हेड श्री मनोज वर्मा भी उपस्थित रहे।