अजमेर, 17 मई। सर्वादय कॉलोनी स्थित श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन जिनालय में “स्वाध्याय महायज्ञ सर्वोदय” का पोस्टर जारी किया गया। जिनालय समिति के मंत्री ने बताया कि जिनालय में आठ दिवसीय मांगलिक कार्यक्रम किये जा रहे हैं। गुरूवार को जिनालय के मूलनायक भगवान श्री शांतिनाथ भगवान के तीन कल्याणक जन्म, तप व मोक्ष दिवस पर इन्हें बड़े धुमधाम से मनाए जाएंगे। प्रातः बधाई व मंगल गीत के बाद अभिषेक, शांतिधारा, पूजन एवं शांति विधान मंडल होगा। तत्पश्चात निर्वाण मोदक चढ़ाया जाऐगा। सांय सामुहिक आरती के बाद 48 दीपक प्रज्वलित कर भक्तामर पाठ, चालीसा पाठ, स्तवन वंदना व भक्ति संगीत का कार्यक्रम होगा।
19 मई, शुक्रवार को सांयकाल गुरुनाम गुरु आचार्य श्री ज्ञानसागर महाराज के स्वर्णिम समाधि दिवस पर विशेष प्रवचन होगा।
20 से 27 मई तक बच्चों व बड़ों के लिए शिविर व स्वाध्याय का आयोजन किया गया है, जिसके लिए स्वाध्याय सारथी श्रमण संस्कृति संस्थान जयपुर के सुयोग् विद्वत्श्री अंकितजी शास्त्री राहतगढ़ एवं विद्वत्श्री अभिषेक जी शास्त्री पपौरा से आ रहे हैं। विद्वान पंडितजी के सानिध्य में सर्वार्थसिद्धि, बच्चों की पाठशाला, नैतिक एवं व्यक्तित्व विकास के सूत्र, छहढाला पर नित्य कार्यक्रम होंगे। शिविर के लिए झंडारोहणकर्ता पारसजी, शांताजी निकुंज, वर्षा, अनुज, विनिता, अक्षत, सयुज, अस्मित, मायरा पाटनी परिवार है, जबकि उद्घाटनकर्ता कमलजी-इंद्राजी, स्नेह, महा, सहज कासलीवाल परिवार हैं। श्रुत विराजमानकर्ता राजेन्द्रकुमार, अजय कुमार-साधना, विजय कुमार- सविता, अनिमेष, दृष्टि, आदित्य, नैवेधा दनगसिया परिवार है।
24 मई को “श्रृत पंचमी दिवस” पर श्रुत संवर्धन एवं संरक्षण साज-सज्जा प्रतियोगिता रखी गई है, जिसमें महिला मंडल के मधु जैन, रेणु पाटनी, गुणमाला गंगवाल आदि सक्रिय भूमिका में है।
मंत्री विनय गदिया ने बताया कि पोस्टर जारीकर्ता में आज महेश गंगवाल, अशोक सुरलाया, दिनेश पाटनी, अनिल गंगवाल, वीरेंद्र पाटनी, अभय जैन, मंगलचंद पाटनी, सुभाष गंगवाल, पारस पाटनी, सुभाष पाटनी, अरविंद छाबड़ा आदि थे।
अनिल कुमार जैन
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन जिनालय समिति
सर्वोदय कॉलोनी, अजमेर।
फोन – 9829215242