लक्षण दिखने तक हाइपरटेंशन जांच करने का इंतजार करना ठीक नहीं— डॉ विवेक

स्वस्थ महसूस करते हुए भी अपने स्वास्थ्य को नियमित जांचते रहें
वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे पर बैंक आॅफ बड़ौदा क्षेत्रीय कार्यालय में जागरूकता कार्यशाला आयोजित

अजमेर, 17 मई()। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विवेक माथुर ने कहा कि लक्षण दिखने तक हाइपरटेंशन जांच करने का इंतजार करना ठीक नहीं है। जरूरत है स्वस्थ महसूस करते हुए भी अपने स्वास्थ्य को नियमित जांचते रहें।
डॉ विवेक माथुर वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे के अवसर बुधवार को पुष्कर रोड स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय सभागार में जागरूकता कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रमुख नितिन अग्रवाल ने की।
डॉ विवेक माथुर ने कहा कि वर्तमान में लोगों की जीवनशैली ही कुछ इस तरह कि हो गई है कि उनके पास स्वयं को छोड़ कर सबके लिए समय है। उन्होंने बताया कि हर स्वस्थ व्यक्ति स्वयं के स्वास्थ्य की जांच तब तक टालने का प्रयास करता है जब तक कि उसे कोई लक्षण दिखाई ना दे। उन्होंने कहा कि हाइपरटेंशन वो है जिसके लक्षण दिखने का इंतजार नहीं करना चाहिए। मौजूदा जीवनशैली में हाइपरटेंशन की जांच नियमित रूप से की जानी चाहिए। डॉ विवेक ने कहा कि हाइपरटेंशन अथवा अन्य रोग से पीड़ित तो स्वयं को जांचता ही है; जरूरत है स्वस्थ व्यक्ति को भी अपने नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए जागरूक बने रहने की। डॉ विवेक ने बताया कि जागरूकता कार्यशाला के दौरान ही बहुत से कर्मचारी ऐसे पाए गए जिन्हें हाइपरटेंशन वाले व्यक्ति की श्रेणी में माना जा सकता है। इन लोगों ने इससे पहले स्वयं को कभी भी नहीं जांचा। व्यक्ति कब हाइपरटेंशन के कारण लकवा का शिकार हो जाता है यह पीड़ित होने पर ही उनके संज्ञान में आता है। इससे बेहतर है कि नियमित स्वयं को जांचते रहें और स्वस्थ्य रहें, मस्त रहें व लंबी उम्र पायें।
डॉ विवेक माथुर ने कहा कि इस बार डब्ल्यूएचओ की थीम भी यही रखी गई है कि अपने रक्तचाप को नियमित रूप से मापे, उसे नियंत्रित करें और लम्बी उम्र जीएं ।
इससे पूर्व बैंक आॅफ बड़ौदा के क्षेत्रीय प्रमुख नितिन अग्रवाल ने डॉ विवेक माथुर को अभिनंदन किया। इस मौके पर मित्तल हॉस्पिटल के डीजीएम विजय रांका का स्वागत बैंक आॅफ बड़ौदा के उप—क्षेत्रीय प्रमुख राजेश माथुर ने किया। मुख्य प्रबंधक बी एल मीणा ने कार्यशाला के अंत में आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में एसएमई हैड मालचंद सिंगारिया सहित सभी बैंक कार्मिक उपस्थित थे तथा उनके रक्तचाप का परीक्षण किया गया। वरिष्ठ जन संपर्क प्रबंधक युवराज पाराशर व वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी नितेश भारद्वाज व नर्सिंग स्टाफ राजेन्द्र का आयोजन में सराहनीय योगदान रहा। कार्यशाला का संयोजन याशिका चित्तौड़िया ने किया। कार्यशाला के समन्वयक आशुतोष मालावत थे।

error: Content is protected !!