135 तीर्थ यात्री नेपाल की दस दिवसीय यात्रा पर रवाना
-अजमेर रेल मंडल की अड़चनों के कारण पहले टिकट कैंसिल कर दिए गए थे
-पिछले दिनों देवनानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर बताई थीं सारी बातें
-वैष्णव के आदेश पर हुई व्यवस्था, कैंसिल टिकट किए कन्फर्म, यात्रियों के चेहरों पर छाई खुशी
-देवनानी ने सभी तीर्थ यात्रियों को मालाएं पहना कर किया रवाना, यात्रियों ने किया देवनानी का अभिनंदन
अजमेर, 18 मई। पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी के अथक प्रयासों से 135 तीर्थ यात्री गुरूवार को दस दिवसीय नेपाल यात्रा पर रवाना हुए। जब यह तीर्थ यात्री निम्बार्कपीठ के महाराज रविशंकर की अगुवाई में रवाना होने लगे, तो खुद देवनानी ने रेलवे स्टेशन पहुंच कर उनका स्वागत किया। देवनानी के स्वागत और उनके प्रयासों से तीर्थ यात्रा का सपना साकार होने पर अभिभूत तीर्थ यात्रियों ने देवनानी का ना केवल आभार जताया, बल्कि उनका अभिनंदन भी किया।
देवनानी ने बताया कि श्री राधा सर्वेश्वर मंडल निम्बार्कपीठ के बैनरतले तीर्थ यात्रियों को पहले अहमदाबाद-गोरखपुर ट्रेन से नेपाल यात्रा पर जाना था, लेकिन अजमेर रेलवे मंडल की अड़चनों के कारण इन सभी तीर्थ यात्रियों के सारे टिकट कैंसिल कर दिए गए थे, जिससे तीर्थ यात्रियों में निराशा व्याप्त हो गई है।
देवनानी ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की इस निराशा को देखते हुए उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली प्रवास के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उन्हें विस्तार से सारी बातें बताईं। वैष्णव ने पूरा विवरण जानने के बाद देवनानी को भरोसा दिलाया था कि इन सभी तीर्थ यात्रियों को नेपाल की यात्रा कराने के लिए अजमेर से गोरखपुर जाने वाले ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगवाने की व्यवस्था की जाएगी।
देवनानी ने बताया कि वैष्णव के आदेश पर ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच लगाने के साथ तीर्थ यात्रियों के कैंसिल हुए टिकटों को कन्फर्म करने के साथ नेपाल यात्रा कराने की व्यवस्था की गई। इन सब प्रयासों के फलीभूत गुरूवार को जब तीर्थ यात्री अजमेर से रवाना हुए तो उनके चेहरों पर खुशी नजर आई। देवनानी ने इन सभी तीर्थ यात्रियों को मालाएं पहनाकर यात्रा पर रवाना किया। रवाना होने से पहले सभी तीर्थ यात्रियों ने देवनानी का गर्मजोशी से स्वागत किया।
