महाबीर इंटरनैशनल पद्मावती द्वारा कन्या दान कर विवाह मैं सहयोग

महावीर इंटरनैशनल पद्मावती के द्वारा आज दिनांक 18/5/2023 गुरुवार को कन्यादान करने का अवसर प्राप्त हुआ जिसमें विवाह मैं सभी जरुरत के सामान सहित सहायता की गई ।
चेयरपर्सन मीना शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ऐसे परिवार की बेटी जिसका विवाह 21/5/2023 रविवार को होने जा रहा है और ऐसा लग रहा था जैसे उस बेटी और परिवार के लिए विवाह खुशी नहीं बहुत गंभीर परेशानी की वजह है , अथाह आर्थिक और शारीरिक परेशानियों का शिकार ये परिवार एक अच्छे कुल से वास्ता रखता है ,उस बच्ची के विवाह की समस्त जिम्मेदारी ईश्वर द्वारा महावीर इंटरनॅशनल पद्मावती की चेयरपर्सन मीना शर्मा ने उठायी । इसमें बच्चीके विवाह में तीन दिन के खाने की व्यवस्था, सोलह साड़ियां, श्रंगार सामान,बेस, गाउन, गोल्ड ईयररिंग्स, नाक का लोंग, पायल, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, चूड़ियां,टावल, चप्पल,छ बाई छ का बैड, अलमारी, बर्तन,और मेहमानों की तीन दिन के चाय पानी की व्यवस्था आदि कई ओर सामान शामिल हैं आज ये सभी उन्हें सप्रेम भेंट किया गया ।
इस सहायता से बच्ची के अभिभावक व स्वयं बच्ची के खुशी के आंसू आ गए उन्होंने कहा कि ऐसी मानवता आज भी जिंदा है । मीना जी के रूप मे उन्हें भगवान मिल गए ,पूरा परिवार ने ऐसी मानवता की सराहना की।

🙏 मीना शर्मा, चेयरपर्सन महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र अजमेर

error: Content is protected !!