राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल- 2023 : 23 जून से होगा शुभारम्भ

अजमेर, 20 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा की अनुपालना में ग्राम एवं शहरी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की खोज कर आगे लाने के लिए राज्य खेलों की तर्ज पर राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल का आयोजन 23 जून से होगा। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि इन खेलों में ग्रामीण क्षेत्र के लिए कबड्डी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वालीबॉल, फुटबॉल, खो-खो (महिला वर्ग), शूटिंगबॉल (पुरूष वर्ग) तथा रस्साकस्सी (महिला वर्ग) खेलों को सम्मिलित किया गया है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र के लिए कबड्डी, टेनिसबॉल क्रिकेट, वालीबॉल, फुटबॉल (पुरूष वर्ग), खो-खो (महिला वर्ग), बास्केटबॉल तथा एथलेटिक्स (100मीटर, 200 मीटर तथा 400 मीटर) को सम्मिलित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन खेलों में सभी आयु वर्ग के खिलाड़ी अपना पंजीयन करवाकर भाग ले सकते हैं। आयोजन का क्षेत्र ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर, ब्लॉक स्तर, जिला स्तर एवं राज्य स्तर तथा शहरी क्षेत्र में नगर पालिका क्षेत्र, नगर परिषद एवं नगर निगम का क्षेत्र होगा। आवेदनकर्ता उसी क्षेत्र से संबंधित होना चाहिए। ये खेल संबंधित क्षेत्र के राजकीय विद्यालय, निजी विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय तथा क्रीड़ा परिषद के स्टेडियम में आयोजित होंगे।

error: Content is protected !!