आम आदमी पार्टी का धरना दूसरे दिन भी जे एल एन अस्पताल में जारी

जे एल एन अस्पताल के एसी ने दिए अंडे*
*आम आदमी पार्टी अजमेर ka का जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना लगातार दूसरे दिन भी रहा जारी।*

रविवार। आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं शनिवार को जिलाध्यक्ष रवि बालोटिया के नेतृत्व में अचानक अस्पताल दौरे पर गए जहां संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं एवं मरीजों को हो रही असुविधाओं की जानकारी मिली।
*भीष्ण गर्मी में पंखे बन्द होने से तथा एसी खराब होने के कारण अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। ऐसी स्थिति में जब कर्मचारीयों से बात की गई तो वहां जानकारी मिली की शिकायत तो अनेकों बार दी गई है लेकिन अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। तब मजबूर होकर आम आदमी पार्टी, अजमेर की टीम पंखे, एसी, वाटरकूलर आदि को तुरन्त ठीक करवाए जाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी की टीम धरने पर बैठी।*

*धरने पर बैठने के बाद अस्पताल उप अधीक्षक डाॅ. शालिनी धरने पर बैठे पदाधिकारियों से बात करने आई जिस पर उन्हें सभी समस्याओं से अवगत कराया तथा उनके साथ सभी वार्डों में जाकर उन्हें खराब हालात को दिखाया जिस पर उन्होने सम्बन्धित ठेकेदारों को बुलवाया तथा कार्य करवाने का आश्वासन दिया तथा धरना उठाने को कहा जिस पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति कीर्ति पाठक जी ने कार्य प्रारंभ करने पर धरना उठाने की बात की तथा धरना जारी रहा।*

*इसके अतिरिक्त धरने पर बैठने से अस्पताल में चल रही बहुत सारी अनियमितताओं की जानकारी आम आदमी पार्टी की टीम को मिली।*

*सफाई कर्मचारी जो ठेके पर हैं उसमें सुबह काम करने वाले कर्मचारियों का ठेकेदार अलग है तथा रात्रि कालीन कर्मचारियों का ठेकेदार अलग है तथा पिछले दो वर्ष से ठेकेदार कर्मचारियों का पी एफ समय पर जमा नहीं करवा रहे हैं जबकि कर्मचारियों ने अस्पताल प्रशासन को लगभग 8 से 10 बार इस समस्या को लेकर ज्ञापन दिया है।*

*भामशाह कम्प्यूटर ऑपरेटरों को विगत 2 वर्ष पूर्व का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है लगभग 65 ऑपरेटरों का भुगतान रूका हुआ है।*

*इलेक्ट्रिक ठेकेदार का वर्ष 2016, 2017, 2018 का भुगतान भी रूका हुआ है जो कि अभी तक नहीं दिया गया है।

*संविदाकर्मियों व वार्ड बाॅय का भुगतान भी समय पर नहीं होता है जिसको लेकर कर्मचारीयों में भी रोष व्याप्त है।*

हृदय रोग विभाग में डिजीटल जनरेटर को आए करीब दो वर्ष पूरे हो जाने पर भी उसे अभी तक शुरू नहीं किया गया है, जबकि हृदय रोग के मरीजों की स्थितियों को देखते हुए उसे तुरन्त शुरू करवाया जाना चाहिए।

आज सुबह संभागीय आयुक्त सी. के. मीणा जी ने अस्पताल का दौरा किया तथा प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक जी व लोकसभा अध्यक्ष त्रिवेन्द्र पाठक से मिले। जिस पर श्रीमति कीर्ति पाठक जी ने उन्हें सभी समस्याओं से अवगत कराया जिस पर उन्होने एक महीने में सभी प्रकार की वित्तीय अनियमितताओं को ठीक करने का आश्वासन दिया तथा पंखे, एसी व वाटर कूलर तुरन्त ठीक करवाने के लिए अधीक्षक डॉक्टर नीरज गुप्ता को जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए

उसके बाद पदाधिकारी जब कार्य की प्रगति देखने के लिए वार्ड में गए तो जानकारी मिली की पिछले दो वर्ष से एसी रिपेयरिंग का मेन्टेनेन्श नहीं हुआ है तथा कार्य कर रहे ठेकेदार के आदमी ने हमें दिखाया कि कबूतरों ने एसी में अंडे दे दिए हैं तथा चूहों ने तारो को काट दिया है।

आम आदमी पार्टी, अजमेर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिसमें प्रदेश अध्यक्ष (अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ) पंकज जटिया, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग मीना त्यागी, प्रदेश सचिव (विधिप्रकोष्ठ) दीपक गुप्ता, महिला विंग शहर जिला अध्यक्ष पारूल भार्गव, देहात जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष बहादुर खान, अजमेर शहर जिला इवेंट प्रभारी आफाक अली, शहर जिला कार्यालय प्रभारी ऋषिदत्त शर्मा, शहर जिला उपाध्यक्ष महिलाशक्ति हिमनन्दनी चौहान, जिला उपाध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ नवरत्न सोनी, ब्लाॅक अध्यक्ष संदीप संगत, कल्पित हरित, शिल्पा भार्गव, वरूण तंवर, प्रीतम, एडवोकेट लवनीश वर्मा, सन्दीप शर्मा, आदि साथियों के साथ अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में धरने पर बैठे।

*पृथ्वी सिंह नरूका*
*जिला मिडिया प्रभारी*
*आम आदमी पार्टी, अजमेर*
No – 8875822922
Email – [email protected]

error: Content is protected !!