महाविद्यालय परिसर में स्थित प्रतिमा पर माला व पुष्प अर्पित कर मनाई महाराणा प्रताप की 483 वी जयंति

आज दिनांक 22 मई – युवा कांग्रेस के नेता डॉ सुनील लारा के नेतृत्व में महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती राजकीय महाविद्यालय में स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माला पहना व पूष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई।
यह जानकारी देते हुए डॉ सुनील लारा ने बताया कि जिस तरह से महाराणा प्रताप ने जो संघर्ष किया मुगलों के सामने कभी घुटने नहीं टेके कभी हार नहीं मानी और जिस तरह से उन्होंने अपना संघर्ष जीवन व्यतीत किया लेकिन अपना सर नही झुकने दिया उसी तरह आज के युवाओं को यह संदेश है कि वह मेहनत करना कभी ना छोड़े, सफलता उन्हें जरूर मिलेगी जिस तरह के महाराणा प्रताप ने वीर सपूत होने का जो संदेश दिया उन्होंने अपने जीवन में वीरता होने का जो संदेश दिया है उनके इन कार्याे से आज भी उन्हें व उनके व्यक्तित्व से उनको याद किया जाता है। इसी के चलते आज सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्रो द्वारा उनकी प्रतिमा पर माला व पूष्प अर्पित कर उनकी जयंति मनाई गई।
इस दौरान में राजकीय महाविद्यालय के छात्र नेता अंकित धारू, घनश्याम वर्मा, मनीष कुमार, संजय मेघवंशी, राजू सोगरा, ललित कुमार, सुरेंद्र जॉनी व रतन गोठवाल सहित काफी छात्र उपस्थित रहे।

डा. सुनील लारा

error: Content is protected !!