मुख्यमंत्री गहलोत से इंडोर स्टेडियम का कब्जा क्रीड़ा परिषद को देने का किया आग्रह

अजमेर 22 मई 2023 – अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव महेश चौहान, मनोनीत पार्षद सुनीता चौहान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर इंडोर स्टेडियम अजमेर का कब्जा नगर निगम अजमेर से लेकर क्रीडा परिषद को देने का आग्रह किया है।
यह जानकारी देते हुए पार्षद सुनीता चौहान ने बातया कि इस सन्दर्भ में कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखकर बताया कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम अजमेर ने कानूनी दांव पेच का नाजायज फायदा उठा कर इंडोर स्टेडियम पर कब्जा कर लिया है ! उन्होंने बताया कि इंडोर स्टेडियम अजमेर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूलचंद चौहान ने विकसित किया था और यहां पर टेबल टेनिस की प्रतिभाओं को प्रशिक्षण दिया जाता था। यहां से प्रशिक्षित टेबल टेनिस के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अजमेर का नाम रोशन किया है ! टेबल टेनिस एवं अन्य खेलों को बढ़ावा देने के लिए इंडोर स्टेडियम का कब्जा नगर निगम अजमेर से अजमेर जिला क्रीड़ा परिषद को दिया जाए जिससे खिलाड़ियों को समुचित प्रशिक्षण दिया जा सके!
पत्र में आगे बताया कि नगर निगम अजमेर मैं भाजपा का बोर्ड है और आज सम्राट पृथ्वीराज चौहान खेल महाकुंभ के समापन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शिरकत की थी! निगम आयोजन समिति ने समारोह के मुख्य अतिथि के पोस्टर से खेल पुरोधा स्वर्गीय श्री मूलचंद चौहान जी की प्रतिमा को ढक कर दुर्गति की है जो निंदनीय एवं अशोभनीय है! इंडोर स्टेडियम में नगर निगम के कार्यालय चल रहे हैं जबकि यह स्टेडियम खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए विकसित किया गया था ! कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री से संपूर्ण प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करवा कर इंडोर स्टेडियम का उपयोग केवल खिलाड़ियों के प्रशिक्षण एवं खेल को बढ़ावा देने के लिए कराए जाने का आग्रह किया है।
(सुनीता चौहान)
मो. 9414202231

error: Content is protected !!