काली माता का मेला 28 मई रविवार को, माता जी का अखाड़ा होगा मेले का मुख्य आकर्षण

आज दिनांक 23 मई – सर्व श्री रैगर पंचायत चारो बारी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली माता का मेला 28 मई रविवार को धूमधाम के साथ भरा जायेगा व रात्रि जागरण 27 मई शनिवार को आयोजित किया जायेगा। मेले को लेकर समाज में काफी उत्साह है।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष अरविन्द धौलखड़िया ने बताया कि इस मेले की शोभयात्रा का मुख्य आकर्षण माता जी का अखाड़ा रहेगा जो कि शहर के मुख्य चौराहो पर अपने करतब दिखायेगा। व्यापारियों द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा व स्वागत द्वार लगाये जायेगे। माताजी की सवारी के दौरान माताजी का आर्षीवाद लेने पर घर-आंगन में बहार आयेगी। शोभायात्रा प्रातः 10ः30 बजे रैगर मौहल्ला गोल दुकान से प्रारम्भ होते हुए डिग्गी बाजार, कपड़ा बाजार, घसेटी बाजार, नला बाजार, खजाना गली, नया बाजार, आगरा गेट होते हुए बस स्टैण्ड, घुघरा घाटी आई.जी. ऑफिस के सामने काली माता के प्राचीन मंदिर पर समाप्त होगी तत्पष्चात् भोजन प्रसादी आयोजित की जायेगा तथा सांय 5ः00 बजे महाआरती कर मेले का समापन किया जायेगा।
मेले को सफल बनाने में अध्यक्ष अरविन्द धोलखेडिया, गुलाबचंद सवासिया, रतनलाल बोहरा, कैलाष मडरावलिया, प्रकाश सवासिया, छगनलाल दौलिया, प्रकाश खेतावत, ओमप्रकाश नोगिया, दुर्गा प्रसाद उजिरपुरिया, बंसीलाल डबरिया, मदनलाल खेतावत, माणकचंद धौलपुरिया, ओमप्रकाष बालोटिया, षिवराज पटेल, सुरेष खेतावत, ताराचन्द संवासिया, योगेषवर जाजोरिया, हरी चौमिया, देवेन्द्र गोस्वामी, हरीराम नवल, हेमराज बारोलिया व मूर्तिकार सहित कई समाज बन्धुओं ने माता जी के मेले को लेकर अपने-अपने राय और सुझाव दिए।

अरविन्द धौलखेडिया
अध्यक्ष
मो. 9314667613

error: Content is protected !!