श्रुतपंचमी पर्व को ज्ञान पर्व के रूप मे मनाया

श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की आगरागेट ईकाई के तत्वावधान श्रुत पंचमी पर्व बहुत ही भक्तिभाव से मनाया गया ईकाई अध्यक्ष अंजु गोधा ने बताया कि प्रातः 6 बजे से सोनी जी की नसिया से सभी प्राचीन शास्त्रजी जैसे षटखंडागमजी,धवला जी ,जय धवलाजी सहित अन्य शास्त्रजी को मस्तक पर रखकर शोभायात्रा महावीर सर्कल स्थित जैन संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महा मुनिराज की दीक्षा स्थली कीर्ति स्तंभ से प्रारंभ हुई जो अजमेर के विभिन्न मार्गो से होती हुई सोनीजी की नसिया तक बहुत ही भक्तिभाव एवम हर्षोल्लास से निकाली गई इसमें समिति सदस्याएं चुनरी की लाल साड़ी धारण करके जुलूस की शोभा बढ़ा रही थी
ततपश्चात पूरे भक्तिभाव से शास्त्रजी को उच्चासन पर विराजमान किया गया
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर समिति की सदस्याओं के साथ जैन धर्मावलंबी मोजूद रहे
मंत्री मंजू पाटनी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर चित्र अनावरण,दीप प्रज्वलन,पूजन सामग्री प्रदाता आशा गदिया परिवार एवम शास्त्रजी विराजमानकर्ता मधु नरेंद्र गोधा,अंजू विकास बड़जात्या, मीना नवनीत कुमार बड़जात्या,रीटा नरेश जैन एवम चन्द्रा सेठी परिवार रहे
इस अवसर पर श्रमण संस्कृति संस्थान सांगानेर से आए शास्त्री अंकित भैया का धार्मिक उद्बोधन हुआ जिसमे द्वादश वर्षीय पाठ्यक्रम पढने वाले सभी साधर्मी बंधु ने भाग लिया
कोषाध्यक्ष मधु काला ने जानकारी दी कि पूजन समिति संरक्षक निर्मला पांड्या व पंडित विशाल भईया द्वारा करवाई साथ ही इकाई सदस्याओं द्वारा अंकित भैया व समीति पदाधिकारियो का व समाज श्रेष्ठी प्रतिभा सोनी का सम्मान किया गया समिति की कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी,मंजु ठोलिया,रेणु पाटनी ने आगरा गेट ईकाई की सदस्यो का माल्यार्पण कर सम्मान किया
आगरा गेट इकाई सदस्याओं द्वारा अल्पहार की व्यवस्था की गई अंत मे महिला संभाग अध्यक्ष मधु पाटनी ने सभी का आभार प्रकट किया|

*मनीष पाटनी,व्यस्थापक मंत्री,श्री दिगंबर जैन महासमिति,अजमेर*

error: Content is protected !!