अजमेर, 26 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को अजमेर में होने वाली आमसभा के लिए शनिवार की शाम पुष्कर रोड स्थित श्री महल गार्डन में युवा कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें चाय पर चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड और पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने युवाओं से आमसभा में बड़ी संख्या में भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
राठौड़ और देवनानी का कार्यक्रम में पहुंचने पर युवा कार्यकर्ताओं ने मोदी के माला और साफा पहनकर स्वागत किया। सम्राट पृथ्वीराज चौहान की नगरी और राजस्थान की हृदय स्थली अजमेर में मोदी के आगमन पर उनका पधारो म्हारो देश थीम पर युवाओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में युवाओं को मोदी के नौ वर्ष के कार्यकाल पर बनी लघु फिल्म दिखाई गई।
नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि वर्तमान केन्द्र सरकार हमारे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज आंतकवाद को मुंह तोड़ जवाब दे रही है। राठौड़ ने कहा कि 2014 से पहले पाकिस्तान और चीन के द्वारा हमारी सेना के जवानों का सर काट दिये जाते थे , तत्कालीन काग्रेस शासित केन्द सरकार ने आंतकवाद पर कोई आवश्यक कदम नहीं उठाया मौन रहकर मौनी बाबा बनी ये सरकार। राठौड़ ने कार्यक्रम में पधारे युवाओं को कहा कि केन्द्र सरकार ने अजमेर स्मार्ट सिटी ,वन्दे भारत ट्रेन और अमृत योजना फेज 02 आदि योजनाओं की सौगात अजमेर को दी ।
राठौड़ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी के नेतृत्व में विगत नौ वर्ष के कार्यकाल में देश सभी क्षेत्रों में चहुंमुखी विकास के साथ तीव्र गति और आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। विगत 10 मई को प्रधानमंत्री जी की राजस्थान यात्रा ने ना केवल देशभर, बल्कि संपूर्ण राजस्थान में नया जोश, उत्साह, ऊर्जा का संचार किया है और प्रेरणा प्रदान की है। नेशनल हाईवे हो, रेलवे हो, ग्रामीण सड़कें हों, हेल्थ सेक्टर हो, पानी, बिजली, शिक्षा व्यवस्था हो, गरीब कल्याण की बुनियादी सेवाएं हों, बेहतर होती जा रही हैं। इंफ्रास्ट्र्रक्चर सहित सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ कनेक्टिविटी करते हुए मोदी सरकार ने राजस्थान का गौरव व प्रत्येक वर्ग का सम्मान बढ़ाया है।
देवनानी ने कहा कि अपना अस्तित्व खो चुकी प्रदेश की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में सभी हदें पार कर संपूर्ण देश में प्रथम स्थान पर है। जनता के हितों को भूलकर भ्रष्टाचार की बंदरबांट में मशगूल कांग्रेस सरकार पूरी तरह पतन के कगार पर आकर लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन पर उतारू है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पेपर लीक में कीर्तिमान स्थापित किया है। अब 19 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं। इस सरकार ने युवाओं के सपनों को चकनाचूर किया है। अब ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ रहा है। इसलिए हम सभी को मोदी को मजबूत करने के लिए उनकी सभा में बड़ी संख्या में भाग लेना चाहिए।
कार्यक्रम संयोजक पंकज सिंह कुलियाना ने आए सभी युवा कार्यकर्ताओ को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए और अपना अमूल्य समय निकाल कर पधारने पर धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में अजमेर संगठन प्रभारी वीरम देव सिंह, अजमेर विधानसभा प्रभारी, गजपाल सिंह, निलेश सिंह ,विक्रम सिंह ,रणवीद िंसंह ,विवेक सिंह रावत आदि सैकडों युवा भी मौजूद रहे।
देवनानी ने मोदी की आमसभा को सफल बनाने के लिए झोंकी ताकत
अजमेर, 27 मई। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को होने वाली आमसभा को सफल बनाने और जनसैलाब जुटाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शनिवार को विभिन्न वार्डों और क्षेत्रों में जाकर नागरिकों को आमसभा में आने के लिए पीले चावल व पत्रक बांटते हुए न्योता दिया और संवाद किया। देवनानी ने कहा कि अजमेर और प्रदेश में बिगड़े हालात बदलने के लिए आमसभा में पहुंच कर मोदी को सुनें।
देवनानी ने नागरिकों से संवाद करते हुए कहा कि अजमेर जिले में हत्या, लूट, डकैती, महिला उत्पीड़न जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। जनता को सौ यूनिट बिजली फ्री देने के नाम पर ठगा जा रहा है। एक तरफ फ्री बिजली देने की बात की जा रही है, तो दूसरी तरफ प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज बढ़ाकर जनता की जेब में हाथ डाला गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अजमेर के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। बीसलपुर बांध लबालब भरा होने के बावजूद अजमेर की जनता पानी को तरस रही है। पेयजल आपूर्ति में 84 से 108 घंटे से अधिक अंतराल से संपूर्ण जिला त्रस्त है। खराब यातायात व्यवस्था सहित शहर के सभी प्रवेश मार्गों की स्थित अत्यंत खराब हो रखी है। जिले के विकास व विस्तार की कोई भी आधारभूत योजना पिछले साढ़े चार वर्षों में नहीं बनी है। जिले में भ्रष्टाचार चरमसीमा पर है। इस पर कोई अंकुश नहीं है। जिले में लगातार हो रही अवैध घुसपैठ की घटनाएं, यहां कुख्यात अपराधियों की शरणस्थली बनना भविष्य के चुनौती बनती जा रही है।
देवनानी ने कहा कि मोदी ने अजमेर को स्मार्टसिटी की सौगात दी। आनासागर के किनारे पाथ-वे और चौपाटी बनी, जिससे अजमेर की जनता को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री बीते साढ़े चार वर्षों में एक बार भी अजमेर नहीं आए, लेकिन कांग्रेस के भीतर ही अपने विरोधियों को देखते हुए विगत एक माह में ही चार बार अजमेर आ गए। कांग्रेस शासन में भ्रष्टाचार व्याप्त है। महंगाई राहत के नाम पर जनता को भीषण गर्मी में धक्के खाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
-देवनानी ने मॉर्निंग वॉक पर आए युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों से किया संवाद, पीले चावल व पत्रक बांटे
अजमेर, 27 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को अजमेर स्थित कायड़ विश्राम स्थली पर होने वाली आमसभा में अजमेर की युवा पीढ़ी भारी संख्या में शामिल होगी। चूंकि युवा वर्ग मोदी की देश को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने की नीति से खासा प्रभावित है, इसलिए वह मोदी को सुनने के लिए आमसभा में आएगा। यह बात खुद युवाओं ने शनिवार को सुबह पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी से आनासागर के किनारे पाथे-वे और चौपाटी पर भ्रमण के दौरान कही।
देवनानी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं के साथ पाथे-वे और चौपाटी पर मॉर्निंग वॉक के लिए आने वाले युवाओं, बुजुर्गों व महिलाओं से संवाद करते हुए मोदी की आमसभा के लिए पीले चावल और पत्रक बांटे। महिला मोर्चा की अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव ने मोर्चे की अगुवाई की। देवनानी ने एमपीएस स्कूल के सामने पाथ-वे से मॉर्निंग वॉक के लिए आए लोगों से मिलकर पीले चावल व पत्रक बांटते हुए संवाद करने का सिलसिला शुरू किया, जो पुष्कर रोड पर मित्तल अस्पताल के सामने चौपाटी तक चला। इस दौरान देवनानी ने पाथे-वे पर अंदर और बाहर घूमने के लिए आए सभी लोगों से संपर्क साधा।
देवनानी को संवाद के दौरान युवाओं में खासा उत्साह नजर आया। युवाओं में इस बात को लेकर जोश दिखाई दिया कि मोदी ने देश को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने के साथ-साथ मेक इन इंडिया और स्टार्टअप जैसे उद्देश्यों को लेकर देश को आगे बढ़ाया है। देवनानी के साथ राजश्री कुमावत रेनू यादव, सुमन राठौड़, सरोज चौधरी आदि मौजूर रहे।
उत्तर विधानसभा क्षेत्र से 11 हजार नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता मोदी की सभा में लेंगे भाग
अजमेर, 26 मई। केंद्र की भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 31 मई को होने वाली आमसभा के लिए अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कार्यककर्ताओं में उत्साह चरमसीमा पर पहुंच गया है। उत्तर क्षेत्र से करीब 11 हजार नागरिक आमसभा में भाग लेंगे। पूरे उत्तर क्षेत्र को भाजपा के झंडों, मोदी के स्वागत वाले होर्डिंग्स और पोस्टरों से आच्छादित कर दिया गया है।
पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि बड़ी संख्या में नागरिक आमसभा में भाग लें, इसके लिए पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। घर-घर जाकर नागरिकों से संपर्क कर उन्हें पीले चावल और पत्रक बांटते हुए आमसभा में भाग लेने का न्योता दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नागरिकों को आमसभा में ले जाने और लाने के लिए पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। नागरिक बसों, कारों और दुपहिया वाहनों से आमसभा में पहुंचेंगे। जिन स्थानों पर वाहन रूकेंगे, वहां से नागरिक और पार्टी कार्यकर्ता ढोल-ढमाकों के साथ नाचते-गाते हुए सभा स्थल तक पहुंचेंगे।
उन्होंने बताया कि पूरे उत्तर विधानसभा क्षेत्र को मोदीमय और भाजपामय बनाने के लिए ढाई सौ से ज्यादा होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। सड़कों बीच डिवाइडरों और जहां डिवाइडर नहीं हैं, वहां दोनों तरफ खंभों पर भाजपा के झंडे लगाए गए हैं। उत्तर क्षेत्र के जो हिस्से छूट गए हैं, उनमें कल तक झंडे, पोस्टर और होर्डिंग्स लगा दिए जाएंगे। होर्डिंग्स और झंडे लगाने में कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हुए हैं। उत्तर क्षेत्र का कोई भी हिस्सा झंडे और होर्डिंग्स से वंचित नहीं रहेगा।
भाजयुमो आज निकालेगा जन आमंत्रण रैली
अजमेर, 26 मई। शहर भाजपा युवा मोर्चा की ओर से रविवार को शाम 5 बजे महावीर सर्किल से क्लॉक टॉवर स्थित शहीद स्मारक तक जन आमंत्रण रैली निकाली जाएगी।
युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल जायसवाल ने बताया कि रैली में युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के नेता भी शामिल होंगे। रैली के दौरान कार्यकर्ता नागरिकों को पीले चावल और पत्रक बांटते हुए मोदी की 31 मई को होने वाली आमसभा में शामिल होने का न्योता देंगे।