*सिन्धी बाल संस्कार शिविर में धार्मिक सामग्री का विमोचन*

अजयनगर मेडिटेटिव स्कूल में चल रहे शिविर में वितरित
अजमेर-31 मई – भारतीय सिन्धु सभा, अजयनगर की ओर से मेडीटेटिव स्कूल मे चल रहे सिन्धी बाल संस्कार शिविर में शिविरार्थियों को धार्मिक संस्कारों के अध्ययन के लिये संकलित पुस्तक का विमोचन समाजसेवी शंकर सबनाणी व धर्मेन्द्र हेमनाणी ने मंत्रोचरण कर किया। जिन्हे सभी को वितरित किया गया।
शिविर में सिन्धी भाषा का अध्ययन कुमकुम छतवाणी, कविता मेठाणी, मधू आहूजा, संजना, नेहा खत्री व योग व खेलकूद अभ्यास राम केसवाणी, राजू भगताणी व गुरमुख सोनी ने करवाया।
सभा के राष्ट्रीय मंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने कहा कि देश भर में चलने वाले शिविरों में सामाजिक व धार्मिक संस्कारों से चर्चा कर ज्ञान बढाया गया है। हमें स्थानीय स्तर पर साप्ताहिक या मासिक मिलन का कार्यक्रम अवश्य रखना चाहिये।
कार्यक्रम का शुभारंभ आराध्यदेव झूलेलाल, सिन्ध व हेमू कालाणी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत भाषण संयोजक रमेश वलीरामाणी व आभार नरेश टिलवाणी ने प्रकट किया। अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी, संरक्षक रमेश लखाणी, के.टी. वाधवाणी, महेश टेकचंदाणी, नानक गजवाणी, चन्द्र प्रकाश लखाणी, प्रकाश पुरसवाणी ने भी विचार प्रकट किये।
*3 जून शनिवार को अजयनगर के दो बाल संस्कार शिविरों का समापन -*
संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि अजयनगर ईकाई में चल रहे दो सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का समापन शनिवार 3 जून सांय 5 बजे से पार्वती उद्यान में किया जायेगा जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। शिविरार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किये जायेगें।

महेश टेकचंदाणी,
महानगर मंत्री,

error: Content is protected !!