आप कार्यकर्ताओं ने मोदी को दिखाए काले झंडे

*अजमेर में आप कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को दिखाए काले झंडे*

बुधवार। आम आदमी पार्टी अजमेर कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान काले झंडे दिखाए।
आज देश में जो तानाशाही की स्थिति है, मोदी जी द्वारा लोकतंत्र की हत्या के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, हर विरोध को कुचलने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है और विरोधियों को धमकाने के लिए मोदी सरकार किसी भी स्तर तक जा रही है उसी के विरोध में आम आदमी पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के दौरान काले झंडे दिखाए।
काले झंडे दिखाने में आप प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक, एससी विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज जटिया, लोकसभा अध्यक्ष त्रिवेंद्र पाठक, अजमेर शहर जिलाध्यक्ष रवि बालोटिया, व्यापार विंग शहर जिला उपाध्यक्ष नवरत्न सोनी, शहर जिला कार्यालय प्रभारी ऋषिदत्त शर्मा,महिला विंग शहर जिला उपाध्यक्ष हिमनंदिनी, ब्लॉक अध्यक्ष नारू भाई, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र, ब्लॉक अध्यक्ष अलाउद्दीन खान, वार्ड अध्यक्ष कयामुद्दीन खान, वार्ड अध्यक्ष अफ़ज़ल अख़्तर, सुनील वाल्मीकि, रवि गुजराती आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*पृथ्वी सिंह नरूका*
*मीडिया प्रभारी*
*No – 8875822922*
*Email – prithvisinghnarukav@gmail.com*
*आम आदमी पार्टी, अजमेर*

error: Content is protected !!