अजमेर जिले में महंगार्ई राहत कैम्प बुधवार को 9024 परिवारों को मिला लाभ

अजमेर, 31 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर आमजन में भारी उत्साह है। महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत बुधवार को जिले म­ें 9024 लार्भाथियों के परिवारों को लाभ दिया गया। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अजमेर जिले मे­ं महंगाई राहत कैम्पों का आयोजन किया गया।

इन योजनाओं में­ लार्भाथियों ने प्राप्त किया लाभ
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के लिए 5163 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के लिए 6537 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 6537 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए 338 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलु बिजली योजना के लिए 4694 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इन्द्रा गांधी गैस सिल­डर योजना के लिए 2275 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए 6601 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। सामाजिक सुरक्षा पें­शन योजना के लिए 2503 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 5406 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया। इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के लिए 52 लाभार्थिर्यों का पंजीयन किया गया।

आज यहां आयोजित किए गए शिविर
उन्होंने बताया कि बुधवार 31 मई को नगर परिषद ब्यावर में वार्ड नम्बर 34 से 36 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरिया दोयम, नगरपालिका केकड़ी में वार्ड नम्बर 22 व 23 फूल मालीयान समाज संस्था, नगरपालिका पुष्कर में वार्ड नम्बर 14 पुराना रंगजी मन्दिर परिसर, नगरपालिका बिजयनगर में वार्ड नम्बर 24 नगरपालिका सामुदायिक भवन (पेंशन समाज) बालाजी मन्दिर के पास, नगरपालिका सरवाड में वार्ड नम्बर 13 से 15 पुराना अस्पताल तथा नगरपालिका नसीराबाद में वार्ड नम्बर 13 से 15 नगर पालिका भवन में आयोजित हुए।
उन्होंने बताया कि बुधवार 31 मई को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगार्ई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा अजयसर, ब्यावर द्वारा देवाता, केकड़ी द्वारा भराई, किशनगढ़ द्वारा सिलोरा, नसीराबाद द्वारा देराठू, सरवाड़ द्वारा सूंपा, पीसांगन द्वारा डोडियाना, भिनाय द्वारा बड़गांव, मसूदा द्वारा देवपुरा, टॉडगढ़ द्वारा रावतमाल, अंराई द्वारा काशीर तथा सावर द्वारा मेहरूकलां ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे।

इन स्थानों पर आगामी दिवस में­ लगेंगे शिविर
उन्होंने बताया कि गुरूवार एक जून को अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम द्वारा वार्ड संख्या 11 राजकीय माध्यमिक विद्यालय बड़बाव अन्दरकोट, वार्ड संख्या 30 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फकीर खेड़ा, वार्ड संख्या 70 मोती कटला चौक, वार्ड संख्या 50 चाणक्य स्कूल जोन्सगंज, नगर परिषद किशनगढ द्वारा वार्ड संख्या 35 से 37 डाक बंगला मदनगंज, नगर परिषद ब्यावर में वार्ड नम्बर 34 से 36 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुरिया दोयम, नगरपालिका केकड़ी में वार्ड नम्बर 24 से 26 अग्रवाल धर्मशाला देवगांव गेट, नगरपालिका पुष्कर में वार्ड नम्बर 14 पुराना रंगजी मन्दिर परिसर, नगरपालिका बिजयनगर में वार्ड नम्बर 24 नगरपालिका सामुदायिक भवन (पेंशन समाज) बालाजी मन्दिर के पास, नगरपालिका सरवाड में वार्ड नम्बर 16 से 17 पुरानी नगर पालिका तथा नगरपालिका नसीराबाद में वार्ड नम्बर 13 से 15 नगर पालिका भवन में आयोजित होंगे।

इन स्थानों पर लगेंगे ग्रामीण क्षेत्र में शनिवार को शिविर
उन्होंने बताया कि गुरूवार एक जून को प्रशासन गांव के संग अभियान के साथ-साथ महंगार्ई राहत शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी अजमेर द्वारा सराधना, ब्यावर द्वारा नुन्द्री महेन्द्रातान, केकड़ी द्वारा भराई, किशनगढ़ द्वारा काढ़ा, नसीराबाद द्वारा देराठू, सरवाड़ द्वारा सूंपा, पीसांगन द्वारा डोडियाना, भिनाय द्वारा बड़गांव, मसूदा द्वारा देवपुरा एवं हनुतिया, रूपनगढ द्वारा अमरपुरा, टॉडगढ़ द्वारा रावतमाल, अंराई द्वारा देवपुरी तथा सावर द्वारा मेहरूकलां ग्राम पंचायत में शिविर लगाए जाएंगे।

error: Content is protected !!