राजस्थान के यषस्वी मुख्यमंत्री का 100 यूनिट बिजली फ्री करने पर किया साधुवाद
सुश्री द्रोपदी कोली ने बयान में बताया कि माननीय प्रधानमंत्री महोदय अजमेर आये और कांग्रेस को कोसने के अलावा प्रदेश की 8 लोकसभा 45 विधानसभा की जनता को सिर्फ भाषण के अलावा कुछ नहीं देकर गए। आमजन को उम्मीद थी कि मोदी जी कोई विकास की बड़ी घोषणा अथवा जन-कल्याणकारी कोई योजना की घोषणा कर जाएंगे जबकि ठीक इसके विपरीत प्रदेश के लोकप्रिय जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा एक और लोकहित घोषणा कर प्रदेश की जनता को 100 यूनिट बिजली बिल्कुल फ्री एवं 200 यूनिट पर फ्यूल सरचार्ज इत्यादि छूट की घोषणा का प्रदेश के 1 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। माननीय मुख्यमंत्री महोदय को हम बहुत साधुवाद देते हैं उनका आभार प्रकट करते हैं। प्रदेश की कांग्रेस सरकार एवं कांग्रेस के मुख्यमंत्री ही अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की मंशा रखते हैं कि किस प्रकार आमजन को महंगाई से राहत दिलाई जाए एवं उसको लाभ पहुंचाया जाए।
माननीय मुख्यमंत्री की इस घोषणा का आभार व्यक्त करने वालो में सुनील कुमार, मुकेश कुमार, राकेश मिश्रा, शमसुद्दीन, दिनेश कुमार, ताराचंद गडोरिया, पुष्पा ट्रेलर, लाजवंती लता डाबरा, सरोज गहलोत, गायत्री, पूर्णिमा बुंदेल, धीरज बुंदेल, श्रीमती कांता इत्यादि ने भी स्वागत किया है।
भवदीय
(द्रोपदी कोली)
नेता प्रतिपक्ष