अजमेर के स्केटस ने प्राप्त किए स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक
प्रेस विज्ञप्ति:- रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया व राजस्थान रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 4th रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन द्रोणाचार्य स्पोर्ट्स अकैडमी जयपुर में दिनांक 27 से 28 मई 2023 तक किया गया.
अजमेर जिला रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स संघ सचिव किशोर कुमार मारोठिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के लगभग डेढ़ सौ से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न केटेगरी इन लाइन, क्वाड्स, एडजेस्टेबल की 300, 500 ,1000 मीटर रेस में भाग लिया था. इस प्रतियोगिता में अजमेर के खिलाड़ियों ने स्वर्ण रजत व कांस्य पदक प्राप्त कर अजमेर शहर का नाम रोशन किया आज दिनांक 1 जून 2023 को अजमेर में नानकी भवन में समाज सेवी व दक्षिण विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमान हेमंत भाटी ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया आज समारोह में उपस्थित नेशनल प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ी:- सद्गुरु इंटरनेशनल स्कूल से प्रीशा जैन, ऑल सेंट्स स्कूल के मेहुल डेनवाल, मयूर स्कूल से मान्या जैन, एमपीएस स्कूल से प्रियांशी रावत, लविषा बंसल, केवी द्वितीय से तन्मय गहलोत,
रजत पदक प्राप्त खिलाड़ी:- केंद्रीय विद्यालय प्रथम के दर्शील, ऑल सेंट्स स्कूल के दिशान मीना, मेहुल डेनवाल, मैस्कॉट द स्कूल की एंजेल,
कांस्य पदक प्राप्त खिलाड़ी:- ऑल सेंट्स स्कूल के लविन पलाडिया,
