भीम। आम आदमी पार्टी भीम विधानसभा की बैठक भीम कार्यालय पर हुई ।
जिसमें नवनियुक्त सर्कल अध्यक्ष का स्वागत किया गया ।
ग्राम पंचायत कुकरखेड़ा सर्कल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत डूंगा जी का गांव सर्कल अध्यक्ष निर्मल सिंह आदि को नियुक्ति पत्र दिया गया ।
आगामी 18 जून को अरविंद केजरीवाल के श्रीगंगानगर मैं होने वाली महारैली हेतु तैयारियों हेतु रूपरेखा तय की गई।
इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोहर सिंह (कमांडो) जिला संयुक्त सचिव तेजमल जैन, ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वरलाल भाट बरार, नरेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, रघुवीर सिंह, लक्ष्मण लाल भाट, नासिर मोहम्मद, नरेंद्र दीक्षित आदि ने भाग लिया ।
AAP- मीडिया प्रभारी
पप्पू लाल कीर
pappukeer31275@gmail.com