महिलाओं ने दिखाया अपना कौशल

अजमेर | जन शिक्षण संस्थान अजमेर द्वारा कौशल विकास मंत्रालय,भारत सरकार के जन भागीदारी पखवाड़ा दिनांक 1 जून से 15 जून के अंतर्गत समीक्षा कैंपस भोपों का बाडा,अजमेर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तूनवाल रहे
पार्षद तुनवाल ने सभी प्रतिभागियों को उत्तम रंगोली बनाने हेतु उनकी सराहना की तथा विशेष रूप से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ थीम पर बनाई गई रंगोली को अत्यधिक सराहा | पार्षद तूनवाल ने पुरस्कार हेतु चयनित रंगोली के प्रतिभागियों को उनके स्वंय के द्वारा पुरस्कृत किये जाने की भी घोषणा की। सिस्टर करोल गीता ने जन शिक्षण संस्थान अजमेर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। संस्थान निदेशक श्ववेता आनंद ने जन भागीदारी पखवाडे के तहत 15 दिवस में आयोजित किए जाने वाले सभी गतिविधियों की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक जन सहभागिता की अपील की। रंगोली में जी 20 समिट थीम पर बनाई गई रंगोली की सभी ने जमकर तारीफ की। इस गतिविधि में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी सहायक कार्यक्रम अधिकारी,फील्ड असिस्टेंट एवं अनुदेशक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी श्री शैलेन्द्र द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम अधिकारी श्री शैलेन्द्र ने जानकारी दी कि कल दिनांक 1 जून को जनकपुरी गंज स्थित केन्द्र पर वित्तीय साक्षरता इवेंट का आयोजन किया गया था जिसमें संस्थान बैंक आफ बडौदा के श्री हेमराज महावर ने सभी संभागियों को वित्तीय साक्षरता के बारे विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में 31 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया था।

error: Content is protected !!