लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत शुक्रवार, दिनांक 2 जून 2023 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवम सांय 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक अजमेर जिले के सबसे बड़े राजकीय जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय में दूर दराज के गांवों से अपने रोग का उपचार कराने के लिए आने वाले रोगियों एवम रोगियों की देखभाल करने वाले परिजनों के साथ अन्य को शुद्ध एवम सात्विक भोजन की सेवा दी गई
अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने बताया कि प्रांतीय सभापति फूड फॉर हंगर लायन अतुल पाटनी के संयोजन में एवम सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती साधना कुलश्रेष्ठ,श्री प्रशांत कुलश्रेष्ठ एवम डॉक्टर अनूप कुलश्रेष्ठ के सहयोग से स्वर्गीय श्री प्रकाश चंद जी कुलश्रेष्ठ की पुण्य तिथि के अवसर पर 250 व्यक्तियो को भोजन की सेवा दी गई