एलिवेटेड रोड के नीचे की सड़कों को दुरुस्त करने व गति अवरोधक बनाने की मांग

राजस्थान प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल व अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने जिला कलेक्टर भारती दीक्षित से एलिवेटेड रोड के नीचे वाली क्षतिग्रस्त सड़क पर हो रहे बड़े बड़े खड्डे व सड़क को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है जिससे आवागमन सुगमता से हो सके।
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया तो एलिवेटेड रोड के कारण मार्ग काफी संकरा हो गया उसके बावजूद रोड की जो दुर्दुशा हो रखी है जिससे एलिवेटेड रोड के नीचे आवागमन करना दुश्वार हो गया है व हरपल दुर्घटना का खतरा मंडराता रहता है जिससे अजमेर को स्मार्ट सिटी की उपाधि सही साबित नहीं हो रही। इसके अतिरिक्त एलिवेटेड रोड के उतार व चढ़ाव दोनों ओर गति अवरोधक बनाए जाने चाहिए जिससे सड़क पार करने वाले वाहन चालकों व राहगीरों को किसी प्रकार की दुर्घटना का खतरा न हो और वाहनों की स्पीड भी नियंत्रण में रहे। मांग करने वालों में सीए विकास अग्रवाल, कमल गंगवाल सहित राजकुमार गर्ग, प्रहलाद माथुर, शैलेश गर्ग, शरद कपूर, विजय पांड्या, संयम गंगवाल, मनीष सेन, मो. हनीफ अंसारी, माणकचंद गंगवाल आदि हैं।
कमल गंगवाल
प्रदेश संयोजक, प्रदेश राजीव गांधी यूथ फेडरेशन
मो. 9829007484

error: Content is protected !!