जुलाई में महा सम्मेलन की तैयारियों के लिए आयोजित की गई बैठक
अजमेर! अखिल मेघवंश महासभा संस्थान पुष्कर के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉ राजकुमार जयपाल के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय सर्व मेघवंश महासभा के श्रीगोपाल डेनवाल की अध्यक्षता में आज अजमेर क्लब में मेघवंश समाज की बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक में जयपुर में आयोजित होने वाले मेघवंश समाज के महासम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा मेघवाल बोर्ड का गठन करने आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं करने मेघवंश समाज के सभी साधु संतों के आश्रम एवं मंदिरों का जीर्णोद्धार करने मेघवंश समाज को राजनीतिक नियुक्ति एवं संगठन की नियुक्तियों में तवज्जो देने का आग्रह किया गया !
इस अवसर पर समाज के जीवन राम मेघवंशी अमरचंद खींची भंवरलाल देवगांव हनुमान भदेल श्रीराम चौहान नंदराम कातरिया मिश्रीलाल भंवरलाल लुवा मुन्नालाल हरदेव विष्णु अशोक दायमा हनुमान मलूका चेतन मसारे भावना मेघवंशी हरिराम जेवलिया मनीष बेरवाल आदि ने विचार व्यक्त किए !बैठक का संचालन रामअवतार काला ने किया!
डॉ राजकुमार जयपाल
पुर्व विधायक
9414400000