दादा साहब की शान में रातभर पेश हुई कव्वाली
अजमेर, 4 जून। विख्यात सूफी संत बाबा बादामशाह के गुरु हज़रत मौलाना मोहम्मद निज़ामुलहक़ ‘उवैसी’ र.ह. कलन्दर का सालाना उर्स रविवार अलसुबह रंग पेश करने के साथ ही सम्पन्न हो गया। इससे पूर्व आस्ताना सोमलपुर शाही का बाडिया, अजमेर में रात भर दादा साहब की शान में महफिल हुई जिसमें कव्वाल पार्टियों ने कव्वालियां पेश कीं।
उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम के अध्यक्ष गुरुदत्त मिश्रा ने बताया कि सायं 5 बजे वर्तमान गुरु मुनेन्द्र दत्त मिश्रा ‘उवैसी‘ की अगुवाई में चादर जुलूस निकाला गया जिसमें दूर-दूर से आये जायरीन शामिल हुए। जुलूस के आगे कव्वाल दादा हुजूर हज़रत मोहम्मद निज़ामुलहक़ ‘उवैसी’ र.ह. कलन्दर साहब की खिदमत में झूमते-गाते कलाम पेश करते चल रहे थे। रात्रि 8ः30 बजे भोजन प्रसादी एवं रात्रि 10 बजे से महफिल शुरू हुई जो रविवार अल सुबह रंग सलाम के बाद प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुई।
गुरुदत्त मिश्रा
अध्यक्ष, उवैसिया रूहानी सत्संग आश्रम, सोमलपुर