खरीफ मौसम पूर्व सघन गुण नियंत्रण अभियान शुरू

अजमेर, 5 जून। जिले में उपलब्ध कराए जा रहे विभिन्न कृषि आदान जैसे खाद, बीज, पौध संरक्षण रसायन आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दृष्टि से संघन गुण नियंत्रण अभियान 5 जून से 7 जुलाई तक संचालित किया जा रहा है। इसमें जिले के कृषि आदान विक्रेताओ के प्रतिष्ठान से खाद बीज एवं रसायन के अधिक से अधिक नमूने कृषि आदान निरीक्षको द्वारा लिए जाएंगे। विक्रय स्थल व भंडारण स्थल का निरीक्षण कर सुनिश्चित किया जाएगा तथा कीटनाशी अधिनियम 1968 नियम 1971, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985, सीड एक्ट 1966 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं सीड कन्ट्रोल ऑर्डर 1983 के समस्त प्रावधानों की अनुपालना कराई जाएगी। संयुक्त निदेकशक श्री बुद्धिप्रकाश पारीक ने बताया कि कृषि आदान निर्माता व विक्रेताओं के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर सुसंगत अधिनियमों, नियमों, नियंत्रण आदेशों द्वारा प्रदत्त प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

error: Content is protected !!