अजमेर 5 जून 2023 मंगलवार
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा वर्ग में आपसी प्रेम सौहार्द सामंजस्य एवं खेल भावना वृद्धि हेतु क्रिकेट टूर्नामेंट वैश्य प्रीमियर लीग कराने का निर्णय लिया गया
जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि इस आयोजन को लेकर सावित्री कॉलेज के सामने नंद महल पर जिलाध्यक्ष रमेश तापड़िया की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई
क्रिकेट टूर्नामेंट वैश्य प्रीमियर लीग को लेकर युवा वर्ग में भारी उत्साह देखने को मिला मीटिंग में भारी संख्या में युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे बैठक का संचालन पूर्व महानगर संघचालक वैश्य समाज के संरक्षक मंडल के माननीय सुनील दत्त जैन ने किया एवं संयोजन संरक्षक मंडल के ही सुभाष काबरा एवं कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश विजय धेवर ने किया
जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रीमियर लीग में 12 मार्च पुरुष वर्ग के एवं चार मैच महिला वर्ग के आयोजित किए जाएंगे जिसमें 4 टीम अग्रवाल समाज की होंगी जिसका संयोजन नितेश बिंदल करेंगे एवं दो टीम माहेश्वरी समाज की होगी जिसका संयोजन अभिनव बालदी करेंगे खंडेलवाल समाज की एक टीम होगी जिसका संयोजन पीयूष खंडेलवाल करेंगे ऐसे ही एक टीम विजयवर्गीय वह माथुर वैश्य समाज की होगी जिसका संयोजन अनुज गांधी करेंगे इसी प्रकार दिगंबर जैन समाज की टीम का संयोजन विनोद काला श्वेतांबर जैन समाज की टीम का संयोजन अनिल गदिया, जयसवाल जैन समाज की टीम का संयोजन सौरभ जैन करेंगे महिला टीमों का संयोजन अंकित फतेहपुरिया पुष्पेंद्र पहाड़िया चारू गुप्ता करेंगे बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक टीम में चार खिलाड़ी 30 वर्ष आयु से कम 4 खिलाड़ी 30 वर्ष से 40 वर्ष आयु के एवं तीन खिलाड़ी 40 वर्ष से अधिक आयु के रखने अनिवार्य होंगे
प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु आगामी बैठक 13 जून को रात्रि 8:00 बजे नंद महल सावित्री स्कूल में ही आयोजित की जाएगी सभा का संचालन कर रहे संरक्षक मंडल के सुनील दत्त जैन ने प्रतियोगिता की देखरेख एवं खिलाड़ियों के चयन हेतु पांच वैश्य समाज के वरिष्ठ सदस्यों की कमेटी का भी गठन किया गया जिनका निर्णय अंतिम एवं अन्य होगा प्रविष्ठियां प्रथम आगत प्रथम स्वागत के आधार पर ली जाएंगी प्रविष्टियां जुलाई प्रथम सप्ताह तक ही ली जाएंगी एवं संभव हुआ तो प्रैक्टिस मैच एवं क्रिकेट टीम हेतु चयन के मैच भी कराए जा सकते हैं
इस अवसर पर समाज के युवा क्रिकेट खिलाड़ी समाज के गौरव स्वर्गीय आयुष हेड़ा के प्रति श्रद्धांजलि प्रकट की गई युवा महामंत्री कमल खंडेलवाल ने आभार व्यक्त किया
मुख्यसंरक्षक कालीचरण दास खंडेलवाल ने संबोधित करते हुए शहर के सभी वैश्य युवा वर्ग को इस प्रतियोगिता में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता एक पारिवारिक आयोजन है और संपूर्ण परिवार के साथ इस प्रतियोगिताओं में सहभागी बनेंगे तो समाज अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगा
बैठक में प्रेम विजयवर्गीय राजेंद्र प्रसाद मित्तल सुभाष नवाल ज्वाला प्रसाद काकानी डॉक्टर कमलेश रावत नितिन जैन रूबी जैन अतुल गुप्ता सहित भारी संख्या में वैश्य बंधुओं एवं युवा साथी मौजूद रहे
भवदीय
उमेश गर्ग जिला महामंत्री
98297 93705
