अजमेर, 7 जून। महिला अधिकारिता विभाग की नव चयनित ग्राम साथिनों का एक दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण शिविर मीरशाह अली उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उदेश्य नव चयनित ग्राम साथिनों को उनके कर्तव्यों तथा विभाग की कार्यप्रणाली से अवगत कराना था। विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करना, जाजम बैठकों का आयोजन करना, घरेलू हिंसा से संबंधित विभिन्न कानूनों की जानकारी ग्राम साथिनों को दी गई। साथ ही महिला, किशोरी या किशोरों के साथ होने वाली हिंसा पर शिकायत दर्ज करवाने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से नव चयनित ग्राम साथिनों को महिला अधिकारिता विभाग की सुपरवाइजर तथा इंदिरा महिला शक्ति केंद्र की टीम ने विभागीय योजनाओं से अवगत कराया। इसमें उद्यम प्रोत्साहन योजना, शिक्षा सेतु कौशल सामथ्र्य योजना, सामूहिक विवाह योजना आदि की जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला में इंदिरा महिला शक्ति केंद्र से केंद्र प्रबंधक टीनू , सोशल काउंसलर चुंडावत, विधिक काउंसलर संध्या तथा वन स्टॉप सेंटर सखी केंद्र काउंसलर अंकिता, महिला अधिकारिता से सुपरवाइजर कृष्णा, अभिषेक, पायल, खुशबू तथा महिला सुरक्षा सलाह केंद्र से नीलू मोहिनी उपस्थित रहे ।