भारतीय रोलर स्केट बास्केटबॉल संघ के तत्वाधान में पणजी, गोवा में दिनांक 4 से 6 जून 2023 तक 4th फेडरेशन रोलर स्केट बास्केटबॉल कप का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न राज्यों की लगभग 20 टीमों ने भाग लिया. राजस्थान रोलर स्केट बास्केटबॉल संघ महासचिव किशोर कुमार मारोठिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान की सब जूनियर बालिका टीम ने विभिन्न टीमों को हराते हुए फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु टीम को 12-0 बास्केट के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जूनियर बालक टीम ने भी अपने विभिन्न मुकाबले जीते व तृतीय स्थान के मैच में महाराष्ट्र टीम को हराकर कांस्य पदक प्राप्त किया राजस्थान टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में केरल से हार का सामना करना पड़ा. आज पदक विजेता खिलाड़ियों का स्वागत व सम्मान समारोह का आयोजन अजमेर स्थित स्वामी कॉन्पलेक्स के वेंकट हॉल में किया गया इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती माधवी स्टीफन महाराष्ट्र मंडल उपाध्यक्ष व पूर्व अध्यक्ष कला अंकुर व उनके साथ राजस्थान रोलर स्केट बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष श्री कंवल प्रकाश किशनानी की देखरेख में किया गया अतिथियों के द्वारा सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया व भविष्य में भी इसी तरह सफलता अर्जित करने के लिए उन्हें प्रेरित किया गया . साथ ही संघ की तरफ से उपस्थित कोच व मैनेजर समझ शेखावत ,कोशिका, गौरव भाटी का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया इस उपलक्ष पर अजमेर के खेल प्रेमी व रोलर स्केटिंग कोच तरुण कुमार टाक, दिनेश शर्मा, खुशी, रीना रावत मौजूद थे
स्वर्ण पदक विजेता बालिका टीम इस प्रकार है:- गौरवी सिंह (कप्तान) , स्वस्ति चौरसिया, ओजस्वी भडाना, सिद्दीका शेखावत, आस्था गुर्जर, नंदिनी शर्मा, कांस्य पदक विजेता बालक टीम खिलाड़ी इस प्रकार है :- हर्ष कुमार (कप्तान), यश राज सिंह , साहिल मथुरिया, देवेंद्र चांगल, दिव्यांश सेन, सूर्यवीर सिंह, कुशाल सैनी .