-पेयजल समस्या समाधान के सारे प्रयास हमने किए और कर रहे हैं, राठौड़ के झूठ को उजागर करते हमारे यह तथ्य
-साढ़े चार साल तक और उससे पहले अजमेर से वास्ता नहीं रखने वाले राठौड़ अब झूठ के सहारे कर रहे हैं राजनीति
-विभिन्न क्षेत्रों में 17 हजार 704 मीटर पाइप लाइन डाली जाएगी, रातीडांग में भी उच्च जलाशय बनेगा
-वार्ड 80 में साढ़े आठ करोड़ की लागत से नई पाइप लाइन बिछाने के लिए प्रस्ताव भेजे
-करीब 16 करोड़ की लागत से विभिन्न क्षेत्रों में पाइप लाइनें डलवाई जा चुकी हैं
-फॉयसागर झील में 13 ट्यूबवेल 31 मई तक खोदे जाने थे, जलदाय विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से नहीं खुदे, अब खुदेंगे

देवनानी ने बताया कि हम जो प्रयास कर रहे हैं और अब तक किए हैं, वह राठौड़ की झूठी बातों को साबित करने के लिए काफी हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 के तहत 40 हैण्डपम्प और दस ट्यूबवेल लगाने की स्वीकृति जारी हो चुकी है। उन्होने बताया कि 04 हैण्डपम्प लगाने की स्वीकृती विधायक कोष से जारी की है। विभिन्न क्षेत्रों में 17 हजार 704 मीटर पाइप लाइन डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि इनके अलावा 13 ट्यूबवेल फॉयसागर झील में खोदने प्रस्ताव बनाकर भिजवाए गए थे, जिनकी वित्तीय स्वीकृति जारी हो चुकी है। कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में जलदाय विभाग के इंजीनियरों ने 31 मई तक फॉयसागर में ट्यूबवेल खुदवाने का दावा किया था, लेकिन यह आज तक नहीं खुदे हैं। उन्होंने पिछले दिनों कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित से हुई बातचीत के दौरान अधिकारियों की इस ढिलाई पर नाराजगी भी जताई थी।
देवनानी ने बताया कि करीब 16 करोड़ रूपए की लागत से विभिन्न वार्डों और क्षेत्रों में पानी की पाइप लाइनें डलवाई जा चुकी हैं। वार्ड 80 में रातीडांग,मित्र नगन,अलखनंदा कॉलोनी में साढ़े आठ करोड़ रूपए की लागत से नई पाइप लाइन बिछाने और पुरानी पाइप लाइनों की जगह नई पाइप लाइनें डलवाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिए गए हैं। प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने पर जल्द से जल्द कार्य शुरू कराने के प्रयास किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त रातीडांग स्थित ईदगाह क्षेत्र में उच्च जलाशय बनाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। यही नहीं, उत्तर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों और हिस्सों में करीब 16 करोड और जल जीवन मिशन में ग्राम पंचायत हाथीखेड़ा और अजयसर में 06 करोड़ रूपए की लागत से नई पाइप लाइनें डलवाई जा चुकी हैं।
देवनानी ने कहा कि बीसलपुर बांध में भरपूर पानी होने के बावजूद कांग्रेस सरकार अजमेर की जनता को पानी के लिए तरसा रही है। साढ़े चार में सरकार और कांग्रेस के नेताओं ने अजमेर की कोई सुध नहीं ली। अब चूंकि विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ केंद्र सरकार की अमृत जल योजना को भी अपनी सरकार की बताकर और झूठी वाहवाही लूट रहे हैं। यह वही राठौड़ हैं, जिनका पिछले साढ़े चार और उससे पहले कभी भी अजमेर से कोई वास्ता नहीं रहा।
देवनानी ने कहा कि राठौड़ जनता और मीडिया के सामने सफेद झूठ बोलते हैं। वे समझते हैं कि जनता को असलियत पता नहीं है। राठौड़ जिस 287 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजने की डींग हांकी है, उसमें 186 करोड़ रूपए तो केंद्र सरकार की अमृत जल मिशन द्वितीय चरण के हैं, जो केंद्र सरकार दे चुकी है। इस योजना में भी राज्य की कांग्रेस सरकार की ढिलाई और अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक गति नहीं आ पाई है। राठौड़ द्वारा प्रस्ताव में शामिल राशि में 31 करोड़ रूपए तो मुख्यमंत्री बजट घोषणा का हिस्सा है।
इन जगहों पर लगेंगे हैण्डपम्प
देवनानी ने बताया कि ग्राम खरेखडी में मीठा बैरा, ग्राम अजयसर बड़ी बस्ती में धोलची बेडी के पास, ग्राम अजयसर में कबीर कॉलोनी, ग्राम काजीपुरा अजयसर रोड में कालू के मकान के पास, फॉयसागर रोड स्थित चामुण्डा विहार कॉलोनी, फॉयसागर रोड स्थित एम.एस.रावत कॉलोनी, ग्राम हाथीखेड़ा स्थित कानाडी, ग्राम बोराज में गोटा कॉलोनी, ग्राम बोराज में स्वास्तिक नगर, फॉयसागर रोड़ स्थित नवकार नगर, ग्राम माकड़वाली में नम्बरदार कॉॅलोनी, ग्राम लोहागल में श्मशान के पास, ग्राम लोहागल में मोड़ी मौहल्ला में सुनील सिंह के मकान के पास, वार्ड एक में नागेश्वर कॉलोनी, ज्ञानविहार स्थित कल्याण मंदिर के पास, पत्रकार कॉलोनी चामुण्डा माता मंदिर के पास,वार्ड दो में पंसद नगर, खेड़ा माता मंदिर के पास, वार्ड तीन में आर.के.पुरम आटा चक्की के पास, वार्ड चार में रेगरान पंचायत के पास, वार्ड पांच में मौची मौहल्ला, वार्ड सात में छोटी नागफणी में गली नंबर पांच के पास, वार्ड आठ में किशन गुरनानी मौहल्ला, वार्ड 15 में खारीकुई ऋषि दयानन्द मौहल्ला, 15 कहार मौहल्ला, वार्ड 16 में रावण की बगीची स्थित मसूदा नाडी, वार्ड 16 में धानका बस्ती, वार्ड 62 में इंदिरा कॉलोनी में भागचनद के मकान के पास, मीरशाह अली में तेजपाल िंसंह के मकान के पास, वार्ड 63 में प्रताप नगर वन उद्यान की दीवार के पास हैण्डपम्प, चामुण्डा माता मंदिर नौरत सैन के मकान के पास, वार्ड 68 में हाथीभाटा स्थित शिव मंदिर के पास,वार्ड 69 नहर मोह्ल्ला लड्ढा हवेली के पास, वार्ड 71 में भट्टे वाली गली में सीमा शर्मा के मकान के पास, वार्ड 73 में विकासपुरी में मंक्खन के घर के पास, वार्ड 74 में रामदेव मंदिर के पास, वार्ड 75 में यूआईटी कॉलोनी के पीछे हरिजन बस्ती बलदेव नगर गली नं. एक में आई वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के पास, बलदेव नगर गली नंबर तीन स्थित अम्बिकेश्वर महादेव मंदिर के पास, वार्ड 76 में गणेश गुवाड़,शिव मंदिर पंचशील बी ब्लॉक, वार्ड 79 में फ्रेण्डस कॉलोनी में मालू गोदाम के पास, वार्ड 80 में लूणियां कॉलोनी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के पास, आसापुर नगर में बन्ना की दुकान वाली गली में शिव मंदिर के पास हैण्डपम्प और चट्टानेश्वर महादेव मंदिर के पास लगेंगे।
इन क्षेत्रों में लगेंगे ट्यूबवेल
देवनानी ने बताया कि ग्राम हाथीखेड़ा कोटेश्वर महादेव मंदिर के पास, ग्राम बोराज में तालाई पर, स्वास्तिक नगर फॉयसागर रोड स्थित रावणा राजपूत सभा के पास, वार्ड दो में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर परिसर के पास, वार्ड पांच में शिवनगर, वार्ड 64 में पीडब्यूडी क्वार्टर्स के पास स्थित सामुदायिक भवन में, वार्ड 73 में शांतिपुरा स्थित शिव मंदिर के पास, वार्ड 74 में छतरी योजना में नया पार्क के पास, वार्ड 76 में सामुदायिक भवन पंचशील मेंं और वार्ड 77 में प्रेमप्रकाश आश्रम के पास ट्यूबवेल लगेंगे।
पम्प हाउस व उच्च जलाशय
देवनानी ने बताया कि ग्राम बोराज स्थित रावत नगर में एक पम्प हाउस एवं 2 पम्पिंग मशीनरी के साथ ही एक उच्च जलाशय बनाने का कार्य प्रस्तावित है। वार्ड 80 स्थित रातीडांग में भी उच्च जलाशय की स्वीकृति जारी हो चुकी है। केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत ज्ञान विहार, पंचशील ए ब्लॉक, गणेश गुवाड़ी, हनुमान नगर, छतरी योजना में उच्च जलाशय बनाए जाना प्रस्तावित है। इसके लिए केंद्र सरकर की स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में ज्ञान विहार, पंचशील ए ब्लॉक, काजीपुरा, सरस्वती नगर एवं चौरसियावास सीडब्यूआर बनाए जाएंगे।