पीड़ित मानव सेवा कार्यों में अग्रणी संस्था लायंस क्लब अजमेर आस्था लायनेस्टिक ईयर 2022.23 के अध्यक्ष लायन घेवर चंद नाहर ने वर्ष पर्यंत की गई 280 से अधिक अलग अलग समय जरूरतमंदो के साथ जीवदया के लिए किए गए कार्यों में विशेष सेवा देने वाले क्लब सदस्यो को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्वाचित उप प्रांतपाल द्वितीय लायन राम किशोर गर्ग के कर कमलों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम संयोजक लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि क्लब सचिव लायन विनिता अग्रवाल ने सचिवीय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमे रक्तदान शिविर के माध्यम से 1200 यूनिट रक्त,ग्रामीण एवम आदिवासियों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना,फूड फॉर हंगर के अंतर्गत जरूरतमंदो को भोजन उपलब्ध कराना,कच्ची बस्तियों आंगनवाड़ियों,वृद्ध अशक्त आश्रम,लाडली घर की विशेष बच्चियों के लिए की गई सेवा एवम जीवदया के लिए किए गए कार्यों का विशेष उल्लेख रहा एवम इन सभी सेवा में सहयोग देने वाले सदस्यो को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन राम किशोर गर्ग ने क्लब द्वारा वर्ष के दौरान की गई क्लब गतिविधियों के लिए अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सहित क्लब सदस्यो को लायंस पिन लगाकर सम्मानित किया
इस अवसर पर क्लब सचिव लायन विनिता लोकेश अग्रवाल को एक्सीलेंट लायन ऑफ दी ईयर,कोषाध्यक्ष शशि संजय कावड़िया को गोल्ड अवार्ड,लायन मधु पाटनी को डायमंड अवार्ड,लायन सीमा नाहर को सेवा में हमसफर अवार्ड,
समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम अतुल पाटनी को भामाशाह अवार्ड से नवाजा गया साथ ही लायन पदमचंद जैन,अनिल चोरडिया डॉक्टर महेंद्र कोठारी सहित 29 सदस्यो को बेस्ट लायन ऑफ दी ईयर का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर क्लब के चार्टर सदस्य,पूर्व अध्यक्षगण,
कार्यकारिणी सदस्य,क्लब सदस्य सहित आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे|
* मनीष पाटनी,अजमेर*