मुनि संकल्प सागर एवं सद्भाव सागर जी महाराज क्या हुआ सरवाड़ से अजमेर के लिए मंगल विहार

अजमेर की पावन धरा पर होने जा रहे 2023 के अद्भुत चतुर्मास के लिए मुनि श्री का मंगल विहार सरवाड़ से हो गया है और आज प्रातकाल 22 मील चौराहा पर गुरुदेव की आहार चर्या संपन्न होगी श्री दिगंबर जैन मुनि संघ सेवा जागृति मंच के तत्वाधान में होने जा रहे इस ऐतिहासिक चतुर्मास मैं अपना सानिध्य प्रदान करने के लिए मुनि श्री ने भोपाल से अपना मंगल विहार करीब 1 महीने पहले प्रारंभ किया था अब जल्द ही मुनि श्री अजमेर की पावन धरा पर प्रवेश करेंगे प्रतिदिन मुनि श्री के साथ मंगल विहार में अशोक अजमेरा महावीर अजमेरा माणक माणक बड़जात्या दीपक पाटनी पवन बडजात्या श्रीमती प्रेम देवी होकरा श्रीमती निर्मला पाटनी आती अजमेर के साथ चल रहे
दिनांक 17 जून को मुनि श्री का मंगल प्रवेश नसीराबाद में हो जाएगा वहां से अजमेर के लिए मंगल विहार करेंगे

error: Content is protected !!