भार्गव महिला समाज द्वारा 500 लिटर शर्बत का किया वितरण

शहरवासियों को गर्मी में राहत पहुंचाने का प्रयास
अजमेर 15 जून। भार्गव महिला समाज ने गर्मी के मौसम में आमजन को गर्मी से राहत देने के उद्देश्य से बजरंगढ़ के निकट माता के मंदिर पर मीठे शरबत की प्याऊ लगाकर शर्बत का वितरण कर सैकड़ों लोगों को गर्मी में राहत दी, सभी ने भार्गव समाज की महिलाओं के इस प्रयास की सभी को सरहाना भी की।
संस्था सचिव श्रीमती पारूल प्रणय भार्गव ने बताया कि शर्बत की प्याऊ का आयोजन प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक किया गया। पाँच सौ लिटर से अधिक शर्बत वितरण किया गया, प्याऊ पर बड़े, बुजुर्ग, महिलाओं, बच्चों व राहगीरों का रोककर ठंडा शर्बत पिलाया गर्मी में राहत पहुंचाने का प्रयास किया।
संस्था अध्यक्ष श्रीमती पारूल पुनीत भार्गव ने कहा कि अजमेर के भामाशाहों को भी जगह-जगह पर शर्बत की प्याऊ लगाकर आमजन को गर्मी में राहत देने का प्रयास करना चाहिए ताकि लोगों को कुछ राहत मिल सके।
प्याऊ के प्रारंभ से सभी महिलाओं ने माँ दुर्गा के मंदिर में माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त कर शर्बत की प्याऊ आमजन के लिए प्रारंभ की। इस अवसर पर पारुल पुनीत भार्गव, पारुल प्रणय भार्गव प्रेम भार्गव उषा भार्गव, बीना भार्गव, रचना भार्गव, सुधा भार्गव, अनीता भार्गव, मधु भार्गव, शुभदा भार्गव, मंजू भार्गव, चित्रा भार्गव, रेखा भार्गव, योगिता भार्गव, कविता भार्गव, अंशु भार्गव, अर्चना भार्गव, सविता भार्गव, शिल्पा भार्गव, आरती भार्गव, नूपुर भार्गव, रितु भार्गव, अनुराधा भार्गव ने भी अपना योगदान दिया।
सचिव
पारूल प्रणय भार्गव
9057203985

error: Content is protected !!