जीवो की रक्षा करना हर हिंदुस्तानी का दायित्व

श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर एवम श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा भारत सरकार के पशु पालन विभाग द्वारा भारत से जीवित पशुधन के निर्यात की तैयारी का विरोध किया है
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने कहा कि अहिंसा का नारा सम्पूर्ण विश्व में देने वाला देश है और सरकार द्वारा इस तरह का विधेयक लाया जाना अनुचित है क्योंकि हम सभी अहिंसक समाज में जीवन व्यतीत करते है इस लिए यह निर्णय घोर निंदनीय है
अध्यक्ष अतुल पाटनी एवम महामंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कमल गंगवाल ने कहा किइस हिंसात्मक आदेश पर हर भारतीय विशेषकर जैन समाज की भावनाएं आहत हुई है
उन्होंने बताया कि आज ही जैन धर्म गुरु निर्याप्क मुनि पुंगव श्री सुधा सागर जी मुनिराज ने अपने प्रवचन में पूरे देश वासियों को इस विधेयक के बारे में बताया जिसे सुनकर पूरे भारतवर्ष में विरोध की लहर हो गई है क्योंकि हर पशु से पर्यावरण की सुरक्षा होती है इसलिए सभी पशु की रक्षा करना हम भारतीयों का परम दायित्व है
युवा महिला संभाग अध्यक्ष ।सोनिका भैंसा ने बताया कि आज
समिति सदस्यों द्वारा सरकार से इस आदेश को लागू नहीं करने का अनुरोध किया है।
विरोध दर्ज व मांग करने वालो में अतुल पाटनी कमल गंगवाल, राकेश पालीवाल,सरला लुहाड़िया,रेनू पाटनी,सुषमा पाटनी,मंजू ठोलियां,अनिता बड़जात्या, ताराचंद सेठी, श्रेयांश पाटनी, अनिल पाटनी ,विजय पांड्या, प्रवीण पाटोदी, मनीष पाटनी,अमित वैद,अंकित पाटनी, मनीष अजमेरा,संजय कुमार जैन आदि है|*

मनीष पाटनी,व्यस्थापक मंत्री,श्री दिगंबर जैन महासमिति,अजमेर*

error: Content is protected !!