सिंधी बच्चें सिंध की कला, संस्कृति, को जानेंगें शिविर में
अजमेर. 16 जून। ताराचंद हुदलदास खानचंदानी सेवा संस्थान् (श्री अमरापुर सेवा घर) वृद्धाश्रम एवं प्रशिक्षण केन्द्र, भारतीय सिंधु सभा, अजयमेरू व सिंधी समाज महासमिति अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में श्री अमरापुर सेवा संस्था प्रगति नगर में सिंधी बाल संस्कार शिविर का आयोजन कल 17 जून से 24 जून तक आयोजित किया जा रहा है।
अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि सिंधी बच्चों को सिंध की कला, संस्कृति, से जोडने के लिए बच्चों को सिंधी भाषा सीखाने के साथ-साथ सिंधी गीत-संगीत, छेज, भगत, योगा सिखाने के अलावा सिंधी ज्ञानवर्धक चटाभेटी आदि के बारें जानकारी देना शिविर का मुख्य उद्धेश्य रहेगा।
सचिव व संयोजक शंकर बदलानी ने बताया कि शिविर कल 17 जून से प्रतिदिन 24 जून तक प्रातः 10 बजे 12 बजे तक आयोजित किया जायेगा, शिविर में भाग लेने के लिए अभिभावक अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन श्री अमरापुरा आश्रम 423 प्रगति नगर, हरिभाऊ उपाध्याय नगर पर करवा सकते है।
शंकर बदलानी
सचिव व संयोजक
9251003143