उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 128.45 लाख रूपए की लागत से सुधरेंगी सड़कें व नालियां-देवनानी

-देवनानी ने विधायक कोष से विकास कार्य कराने की अभिशंषा की
– वार्डों और क्षेत्रों में नालियों व सड़कों के निर्माण व मरम्मत के कार्य कराए जाएंगे, सामुदायिक भवन भी बनेगा
-विकास कार्य होने के बाद नागरिकों को समस्याओं से मिलेगी निजात
-वार्डों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों का भी रखा ध्यान

वासुदेव देवनानी
अजमेर, 16 जून। पूर्व शिक्षा मंत्री व अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने विधायक स्थानीय निधि कोष से अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डो और क्षेत्रों में 128.45 लाख रूपए की लागत से विकास कार्य कराने की अभिशंषा की है।
देवनानी ने बताया कि इन वार्डों और क्षेत्रों में अधिकांश काम नालियों व सड़क निर्माण, मरम्मत आदि से जुड़े हुए हैं। प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिलने पर यह कार्य शुरू कराए जाएंगे। यह कार्य होने के बाद इन वार्डों और क्षेत्रों के नागरिकों की नालियों व सड़कों से जुड़ी समस्याओं से निजात मिल जाएगी। इसके अलावा वार्ड 77 दीनदयाल पार्क में सामुदायिक हाल मय टॉयलेट और बाथरूम का निर्माण कार्य कराने की अभिशंषा भी की गई है।
इन वार्डों व ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे विकास कार्य
-वार्ड 03-राधा विहार गली नं. 01 में सड़क निर्माण कार्य लागत 04.00 लाख, राधा विहार मुणौत जी बड़े गार्डन के पास सड़क निर्माण कार्य लागत 04.00 लाख, यूआईटी कॉलोनी शम्भू नगर कोटडा में हेण्डपम्प लगाने का कार्य लागत 1.15 लाख
-वार्ड 16-रामायण मण्डल के पास ठठेरा चौक में सड़क का निर्माण कार्य लागत 8 लाख
-वार्ड 60-पलटन बाजार वाल्मिकी मौहल्ला दिनेश सांगेला के मकान के पास हैण्डपम्प लगाने का कार्य लागत 1.15 लाख
-वार्ड 64-भोपों का बाड़ा गणेश मन्दिर के पास सीसी सड़क निर्माण कार्य लागत 5 लाख, लोहाखान पीडब्ल्यूडी क्वार्टर नायक बस्ती के पास सी.सी. सड़क निर्माण कार्य लागत 5 लाख
-वार्ड 71-पुष्कर रोड़ स्थित अरिहन्त कॉलोनी में नाली निर्माण कार्य लागत 5 लाख, नवग्रह कॉलोनी में नाली निर्माण कार्य लागत 5 लाख, जोगराज नगर में नाली निर्माण कार्य लागत 5 लाख
-वार्ड 73-शांतिपुरा स्थित गुर्जर गली में शक्ति जी जैन के मकान से मुरली की कुट्टी की टाल तक सड़क व नाली निर्माण कार्य लागत 4 लाख, शांतिपुरा गली नं. 03 में सड़क व नाली निर्माण कार्य लागत 4 लाख, श्री मुकेश जी सोनी के मकान से अनुपमा दास जी के मकान वाली रोड़ में सड़क निर्माण कार्य लागत 5 लाख
-वार्ड 75-सी ब्लॉक में सुशील जी बिस्सु के मकान से जे.पी. यादव जी के मकान तक सड़क निर्माण कार्य लागत 4 लाख, विनायक नगर में पुखराज राजपुरोहित जी के मकान से सुभाष जी मिश्रा के मकान तक सड़क निर्माण कार्य लागत 4 लाख, बलदेव नगर दीपा जनरल स्टोर के पास वाली गली में सड़क निर्माण कार्य लागत 4 लाख, परसराम जी के मकान से रामानन्द जी के मकान तक सड़क निर्माण कार्य लागत 4 लाख
-वार्ड 77-दीनदयाल पार्क में सामुदायिक हाल मय टॉयलेट और बाथरूम का निर्माण कार्य लागत 15 लाख
-वार्ड 79-द्वारका नगर गली न.ं 01 और 2 नाली निर्माण और मरम्मत कार्य 6 लाख
-वार्ड 80-आशापुरा माता मन्दिर त्रिलोक जी के मकान के पास सड़क निर्माण कार्य लागत 5 लाख, तारकेश्वर मंदिर सामने मालियों वाली गली में सड़क निर्माण कार्य लागत 3 लाख
-ग्राम माकड़वाली में पानी की टंकी वाली गली में सी.सी. सड़क का निर्माण कार्य लागत 3 लाख, जीवन मन्दिर कॉलोनी में कमल जी गढ़वाल के मकान से अनिता जी के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य लागत 5 लाख
-ग्राम लोहागल में अरवली नगर में सुखलाल जी के मकान, विनोद सिसियोदिया के मकान के पास, सेठू चौधरी के मकान आदि गलियों में सड़क निर्माण कार्य लागत 6 लाख
-ग्राम बोराज में होलीदड़ा चौक से नटराज फैक्ट्री तक सड़क व नाली निर्माण कार्य लागत 6 लाख, सोनू पूजारी जी के मकान से विनोद जी के मकान तक सड़क व नाली निर्माण कार्य लागत 6 लाख
-फॉयसागर रोड़ स्थित शीतला विहार मंगल मैरिज गार्डन के सामने गली चामुण्डा चौराहा हैण्डपम्प लगाने का कार्य लागत 1.15 लाख

error: Content is protected !!